Shraddha Murder Case: मैंने सबसे पहले उसके हाथ काटे आफताब ने नार्को में उगला श्रद्धा की हत्या का राज इस हथियार से किए शव के टुकड़े

Shraddha Walker Murder Case Afyat Poonawalla Narco Test: श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट हो गया और इस दौरान उसने कबूल किया कि उसने सबसे पहले श्रद्धा के हाथ के टुकड़े किए थे. 28 वर्षीय पूनावाला पर ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही श्रद्धा वालकर की हत्या करने, उसके शव के 35 टुकड़े कर उन्हें तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित आवास में 300 लीटर के फ्रिज में रखने एवं शव के हिस्सों को कई दिनों में शहर के विभिन्न हिस्सों में ठिकाने लगाने का आरोप है.

Shraddha Murder Case: मैंने सबसे पहले उसके हाथ काटे आफताब ने नार्को में उगला श्रद्धा की हत्या का राज इस हथियार से किए शव के टुकड़े
नई दिल्ली: दिल्ली के मेहरौली में अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब पूनावाला ने नार्को टेस्ट में बड़े राज से पर्दा हटाया है. नार्को टेस्ट में आफताब पूनावाला ने न केवल श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है, बल्कि यहां तक बताया कि उसने सबसे पहले श्रद्धा के हाथ के टुकड़े किए थे. इसके लिए उसने चाइनीज हथियार का इस्तेमाल किया था. बता दें कि आफताब पूनावाला पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट दोनों पूरा हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने नार्को टेस्ट में बताया कि उसने श्रद्धा की हत्या के बाद सबसे पहले उसके हाथ के टुकड़े किए थे. इसके लिए उसने चाइनीज चॉपर का इस्तेमाल किया था और इसी हथियार से उसने श्रद्धा के शरीर को बोटी-बोटी काटकर 35 टुकड़े किए थे. सूत्रों ने यह भी कहा कि श्रद्धा वालकर की हत्या के कई महीने बाद तक अफताब ने उसका मोबाइल फोन अपने पास ही रखा था. मुंबई पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त भी श्रद्धा का मोबाइल फोन उसके पास था. बाद में उसने श्रद्धा के मोबाइल फोन को मुंबई के समंदर में फेंक दिया था. दो घंटे चला नार्को जांच के बाद पूछताछ का सत्र दरअसल, श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की ‘नार्को’ जांच के बाद पूछताछ का सत्र शुक्रवार को दो घंटे के अंदर पूरा हो गया. फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की चार सदस्यीय टीम और जांच अधिकारी पूनावाला से ‘नार्को’ जांच के बाद पूछताछ के लिए नई दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंचे थे. सेंट्रल जेल नंबर चार में सुबह 10 बजे से पूछताछ शुरू होने और दोपहर तीन बजे तक पूरी होने की उम्मीद थी, लेकिन इसमें देरी हुई. टीम करीब साढ़े 11 बजे जेल पहुंची और करीब 1 घंटे 40 मिनट तक सत्र चला. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के चलते शनिवार को बंद रहेंगे दिल्ली के सरकारी स्कूल, आदेश जारी Delhi AIIMS में मरीजों का ऑफलाइन और Online अपॉइंटमेंट का जानें आसान तरीका, रेफर केस कैसे देखें जाते हैं? स्वाद का सफ़रनामा: आंखों की रोशनी बेहतर कर डाइजेशन सुधारती है काली गाजर, जानें रोचक इतिहास पंजाब के किसानों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा, करनी होगी सिर्फ एक फोन कॉल कॉलेजियम व्यवस्था बेपटरी नहीं होनी चाहिए, पूर्व न्यायाधीशों के बयानों पर टिप्पणी नहीं: सुप्रीम कोर्ट गाजियाबाद में बनने के तीन दिन बाद टूटी सड़क, मुख्‍यमंत्री से शिकायत,नगर आयुक्‍त ने उठाया यह कदम एम्स के सर्वर पर रैनसमवेयर अटैक डेटा ब्रीच नहीं, बल्कि बड़ा षड्यंत्र: केंद्र सरकार का बड़ा बयान MCD चुनाव: AAP के झुग्गी वोटरों में लगाई 'फ्लैट' से सेंध, लेकिन कैंपेन में CM योगी की कमी खली, जानें कैसे? ‘अराजकता और मुफ्तखोरी’ की राजनीति से फल-फूल रही केजरीवाल सरकार, मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कांग्रेस से भी भ्रष्ट तिरुपति रेलवे स्‍टेशन 300 करोड़ की लागत बनेगा वर्ल्‍ड क्‍लास, ये सुविधाएं मिलेंगी दिल्ली: घर में मिली महिला की लाश, गले और जबड़े पर चाकू के निशान, लिव-इन पार्टनर शक के घेरे में राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर श्रद्धा हत्याकांड: आफताब की जिंदगी का एक और राज हुआ बेपर्दा, शह-मात के खेल में है माहिर; जेल में ऐसे कटते हैं दिन-रात आफताब का नार्को टेस्ट सफल अधिकारियों ने कहा कि उसे ले जाने से संबंधित जोखिमों को देखते हुए एक अदालत के आदेश के अनुसार यह व्यवस्था की गई थी. पूनावाला की ‘नार्को’ विश्लेषण जांच करीब दो घंटे तक रोहिणी के अस्पताल में हुई थी, जो सफल रही. एफएसएल के सूत्रों ने इससे पहले बताया कि ‘नार्को’ जांच और पॉलीग्राफी जांच के दौरान आरोपी द्वारा दिए गए जवाब का विश्लेषण किया जाएगा और उसे भी उसके जवाबों की जानकारी दी जाएगी. 12 नवंबर को गिरफ्तार हुआ था आफताब गौरतबल है कि 28 वर्षीय पूनावाला पर ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही श्रद्धा वालकर की हत्या करने, उसके शव के 35 टुकड़े कर उन्हें तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित आवास में 300 लीटर के फ्रिज में रखने एवं शव के हिस्सों को कई दिनों में शहर के विभिन्न हिस्सों में ठिकाने लगाने का आरोप है. आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया और पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया. इस अवधि को 17 नवंबर को और पांच दिन के लिए बढ़़ाया गया. अदालत ने 26 नवंबर को उसे 13 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. क्या है नार्को टेस्ट ‘नार्को’ जांच में सोडियम पेंटोथल, स्कोपोलामाइन और सोडियम एमिटल जैसी दवा दी जाती है, जो व्यक्ति को एनेस्थीसिया के असर के विभिन्न चरणों तक लेकर जाती है. सम्मोहन (हिप्नोटिक) चरण में व्यक्ति पूरी तरह से होश हवास में नहीं रहता और उसके ऐसी जानकारियां देने की अधिक संभावना रहती है, जो वह आमतौर पर होश में रहते हुए नहीं बताता है. जांच एजेंसियां इस जांच का इस्तेमाल तब करती हैं, जब अन्य सबूतों से मामले की साफ तस्वीर नहीं मिल पाती है. दिल्ली पुलिस ने की थी नार्को की मांग दिल्ली पुलिस ने पहले कहा था कि उसने पूनावाला की ‘नार्को’ जांच की मांग की है, क्योंकि पूछताछ के दौरान उसके जवाब ‘भ्रामक’ रहे. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि ‘नार्को’ जांच, ब्रेन मैपिंग और पॉलिग्राफी जांच संबंधित व्यक्ति से मंजूरी लिए बिना नहीं की जा सकती हैं. साथ ही इस जांच के दौरान दिए गए बयान अदालत में प्रारंभिक सबूत के तौर पर स्वीकार्य नहीं हैं। केवल कुछ परिस्थितियों में ही ये स्वीकार्य हैं, जब पीठ को मामले के तथ्य और प्रकृति इसके अनुरूप लगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi news, Delhi police, Shraddha murder case, Shraddha walkerFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 07:49 IST