Instagram पर दोस्ती के बाद लव जिहाद जिसे अनु समझा वह निकला अनवर रेप और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए धमकाया

Love Jihad Case in Indore: छात्रा के अनुसार अनवर को जब उसकी की सगाई होने की जानकारी मिली तो उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. छात्रा के घर पहुँचकर उसने सगाई तोड़ने की धमकी दी और इस्लाम कबूल कर निकाह का दबाव बनाया. आरोप है कि इसी दौरान अनवर ने छात्रा के साथ दुष्कर्म भी किया है.

Instagram पर दोस्ती के बाद लव जिहाद जिसे अनु समझा वह निकला अनवर रेप और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए धमकाया
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. युवती को धर्म परिवर्तन के लिए धमकाया गया. मामले में बवाल होने पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और युवती की शिकायत पर धर्मांतरण, बलात्कार एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर का है. यहां रहने वाली पीड़ित युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अनु नामक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी और दोस्ती प्यार में बदल गई. कुछ दिन बाद जब युवती को पता चला कि वह जिसे अनु समझती है, वो अनु नहीं, अनवर खान है. उसने अपना नाम और पहचान छुपा रखी थी. घटना की जानकारी हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं लगी तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और पुलिस युवती से मुलाकात की, जहां पुलिस ने बताया कि अनु और अनवर उसे धर्म बदलने और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए धमका रहा था. हालांकि मामले में पुलिस को मिली शिकायत के बाद दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं मैं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की शुरू रही है. दिलीप पुरी, थाना प्रभारी इंदौर ने मामले की पुष्टि की और कहा कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. आपके शहर से (इंदौर) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब इंदौर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद Rahul की Bharat Jodo Yatra से निकलेगी जीत की रहा?,चुनाव तक यात्रा इफेक्ट बनाए रखने में जुटी Congress Chhattisgarh Assembly का विशेष सत्र का आज दूसरा दिन, CM Bhupesh ने पेश किया Supplementary Budget CG Assembly : Reservation संसोधक विधेयक पेश होने पहले सदन में भारी हंगामा, पक्ष-विपक्ष के नेता भिड़े Raipur: Bhupesh Baghel करेंगे तेन्दूपत्ता संग्राहकों को राशि का वितरण| Hindi News |Chhattisgarh News Satna News : शराब के दुकान पर बदमाशों ने की ताबडतोड़ Firing, जान बचाकर भागे दुकान कर्मचारी। MP News Tanu Kurre Murder case : तनु के हत्यारे को मिलेगी कड़ी सजा?, शव लेने पहुंचे परिजनों ने क्या कहा ? Morena : खाद्य विभाग ने की मिलावटी दूध की डेयरी पर छापेमारी, होगी FIR दर्ज | Latest Hindi News Mukhyamantri Jan Seva Abhiyan के हितलाभ का वितरण, कार्यक्रम में शामिल होंगे CM Shivraj। Betul News Chhattisgarh Assembly : छत्तीसगढ़ में द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पारित । CM Bhupesh Baghel Tanu Kurre Murder case : तनु कुर्रे के परिजनों से Exclusive बातचीत, 'हत्यारे को मिले फंसी' । Raipur Indore : विधायक Sanjay Shukla की गाड़ी में चोरी, लैपटॉप और मोबाइल ले गए चोर | Latest Hindi News मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब इंदौर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद सगाई तोड़ने की धमकी दी छात्रा के अनुसार अनवर को जब उसकी की सगाई होने की जानकारी मिली तो उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. छात्रा के घर पहुँचकर उसने सगाई तोड़ने की धमकी दी और इस्लाम कबूल कर निकाह का दबाव बनाया. आरोप है कि इसी दौरान अनवर ने छात्रा के साथ दुष्कर्म भी किया है. छात्रा ने गुरुवार को यह बात अपने परिवारवालों को बताई. इसके बाद परिजनों ने हिंदूवादी संगठनों से संपर्क कर मदद माँगी और थाने पहुँचे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Indore Police, Law against Love Jihad, Love Jihad in MPFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 07:50 IST