काठमांडू की आग ने उजाड़ा घर जानें दर्शन यात्रा की दर्दनाक कहानी
Ghaziabad news story. नेपाल में चल रहे Gen Z प्रोटेस्ट की आग अब भारतीय परिवारों तक मातम लेकर आ गई है. गाज़ियाबाद की नंदग्राम कॉलोनी की रहने वाली 55 वर्षीय राजेश गोला की काठमांडू में हुई हिंसा में मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हैं.
