चंडीगढ़. पंजाब पुलिस को बुधवार को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली, जब एक मुठभेड़ के दौरान उन्होंने एक वॉन्टेड क्रिमिनल को धर दबोचा. राज्य पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और वॉन्टेड रोहित उर्फ माकन उर्फ मक्खन के बीच मुमन्दापुर भोगपुर गांव में एनकाउंटर हुआ, जिसमें आखिरकार रोहित को पकड़ लिया गया.
इसी साल जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की हत्या के सिलसिले में रोहित वॉन्टेड था और इसी के मद्देनजर पंजाब पुलिस भी उसकी तलाश में थी. रोहित पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. 2024 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सब-इंस्पेक्टर दीपक शर्मा की हत्या कर दी गई थी.
पँजाब पुलिस के मुताबिक रोहित माकन उर्फ मक्खन की विक्की सतेवाल से दुश्मनी थी जिसके चलते उनके एक हत्याकांड को अंजाम दिया था जहाँ से वो भागने में कामयाब रहा था पर अपनी कार वो वही छोड़ गया था। जांच के दौरान उस कार से पुलिस को एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला था जिसके बाद कार नाबन शहर इलाके की पाई गई थी।
जम्मू कश्मीर पुलिस इस लाइसेंस की जांच करने में जुट गई कुछ दिनों बाद मक्खन और उसके साथी जम्मू गए एक नया सिम खरीदने उधर जम्मू कश्मीर पुलिस ने उन्हें घेर लिया जब बदमाशों ने भागने की कोशिश की तब पुलिस पर खुलेआम फायरिंग भी की गई थी जिसमे सब इंस्पेक्टर को गोली लगी थी और बाद में दीपक शर्मा की मौत हो गई थी।
उसके बाद 25 दिसम्बर को अक्षय शर्मा नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या की गई जिसमें वासुदेव शर्मा उर्फ सुनु, रोहित कुमार, उर्फ मक्खन और अरुण चौधरी अबु और सुरजन औऱ पेपे गुर्जर अतुल चौधरी, विकास, साहिल शर्मा शामिल थे।
इन सभी ने अक्षय कुमार को गोली मारी थी उसके बाद उसके हाथ काट दिए थे धारदार हथियार से और कटा हुआ आरोपी अपने साथ ले गए थे
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के ADGP प्रमोद भान की टीम के मुताबिक लगातार मक्खन की तलाश की जा रही थी
अप्रैल 2024 में जब पुलिस कठुआ आई अक्षय शर्मा के आरोपियों पकड़ने तब बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जमकर फायरिंग की रामगढ़ इलाके में जिसमे PSI दीपक शर्मा और SPO अनिल कुमार बुरी तरह घायल हो गए, दीपक कुमार की बाद में मौत हो गई थी इलाज के दौरान। उस वक्त क्रोस फायरिंग में पुलिस ने गैंगस्टर बासुदेव को मार गिराया था।
Tags: Jammu kashmir, Punjab PoliceFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 21:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed