यह है गरीबों की राजधानी दिल्ली से दानापुर के बीच सिर्फ 8 स्टॉपेज
यह है गरीबों की राजधानी दिल्ली से दानापुर के बीच सिर्फ 8 स्टॉपेज
Indian Railway News: भारतीय रेल हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बनाने पर तेजी से काम कर रहा है. इसके तहत सबसे पहले सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देश के विभिन्न हिस्सों में चलाया गया. रेलवे निम्न आय वर्ग वाले लोगों का भी पूरा ख्याल रखता है.
नई दिल्ली. इंडियन रेलवे लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट कर रहा है. अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चलाने पर तेजी से काम चल रहा है. साल 2027 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस बीच, सेमी हाई-स्पीड ट्रेनों का भी लगातार विस्तार किया जा रहा है. इन सबके बीच इंडियन रेलवे निम्न आय वर्ग वाले लोगों का भी खास ख्याल रखता है. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है. इससे पहले इंडियन रेलवे ने जनसाधारण ट्रेन को पटरियों पर दौड़ाया था. दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली इस ट्रेन को गरीबों की राजधानी भी कहा जाता है. सुपरफास्ट ट्रेन की तरह यह तकरीबन 1000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करता है.
देश की राजधानी दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर पटना के उपनगरीय इलाके दानापुर तक जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन गरीब-गुरबों के लिए काफी खास है. यह ट्रेन महज 18 घंटे में एक हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर लेती है. जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13258) आनंद विहार टर्मिनल से हर दिन दोपहर बाद 1:35 बजे प्रस्थान करती है और सुबह 7:15 बजे दानापुर पहुंच जाती है. आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर के बीच की दूरी 996 किलोमीटर है. दानापुर से जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13257) शाम 4 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 10:25 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचती है.
आ गया बुलेट ट्रेन का दादा, 60 मिनट में दिल्ली से पटना तो डेढ़ घंटे में हावड़ा, बाबा भारती के सुलतान से भी तेज रफ्तार
न AC और न ही स्लीपर कोच
जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन कई मायनों में खास है. मसलन इस ट्रेन का किराया काफी कम है. लोग कम पैसे में दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना पहुंच जाते हैं. रोजाना चलने वाली यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल-मुरादाबाद-लखनऊ-वाराणस-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रूट पर चलती है. इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें न तो AC कोच है और न ही स्लीपर बोगी होते हैं. ऐसे में दिल्ली से बिहार जाने के लिए लोगों को रिजर्वेशन कराने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. सामान्य टिकट लेकर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करना संभव है.
दो स्टॉपेज में लखनऊ
जनसाधारण एक्सप्रेस की रफ्तार किसी सुपरफास्ट ट्रेन से कतई कम नहीं है. ट्रेन का पहला ठहराव 154 किलोमीटर के बाद सीधे मुरादाबाद में है. मुरादाबाद के बाद जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का अगला स्टॉपेज सीधे लखनऊ है. मतलब यह कि दो स्टॉपेज में देश की राजधानी से सीधे उत्तर प्रेदश की राजधानी पहुंच जाती है. कुल मिलाकर आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर के बीच जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन महज 8 स्टेशनों पर ठहरती है. दिल्ली से पटना जाने के लिए यह सुपर ट्रेनों में से एक है.
Tags: Indian Railway news, National News, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 16:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed