Pilibhit News: पीलीभीत के इस गांव में रेलवे अंडरपास बना दरिया 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित
Pilibhit News: पीलीभीत के इस गांव में रेलवे अंडरपास बना दरिया 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित
Pilibhit News: पीलीभीत जिले के बरखेड़ा इलाके में पड़ने वाले ज्योराह कल्याणपुर गांव में सन 2020 में रेलवे अंडरपास बनाया गया था, लेकिन यह अंडरपास जलभराव की वजह से ग्रामीणों के लिए परेशानी बन गया है. अभी भी लगभग 8 से 10 फीट पानी भरा है, जिसकी कोई निकासी नहीं है.
रिपोर्ट- सृजित अवस्थी
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लगातार हुई बारिश से पैदा हुई समस्याएं अब तक आम लोगों के लिए चिंता का सबब बनी हुई हैं. एक ओर शहर भर के तमाम इलाकों से जलभराव की खबरें सामने आ रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाके का हाल भी कुछ ऐसा ही है. पीलीभीत के ज्योराह कल्याणपुर गांव में बने रेलवे अंडरपास ने अब दरिया की शक्ल ले ली है. इससे आसपास के हजारों ग्रामीण परेशान हैं.
दरअसल पीलीभीत जिले के बरखेड़ा इलाके में पड़ने वाले ज्योराह कल्याणपुर गांव में सन 2020 में एक रेलवे अंडरपास बनाया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि जब से इस अंडरपास का निर्माण हुआ है तब से ही इसमें जलभराव की समस्या बनी हुई है. वहीं, बीते दिनों हुई बारिश के बाद यह समस्या अब और विकराल हो गई है. अंडरपास में लगभग 8 से 10 फीट पानी भरा है, जिसकी कोई निकासी नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों को अन्य रास्तों का सहारा लेना पड़ता है. इसके चलते उन्हें 10 से 12 किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. ग्रामीणों ने up24x7news.com Local से बातचीत के दौरान बताया कि अंडरपास पर लिखे विभागीय नंबरों पर जब भी फोन कर अपनी समस्या बताते हैं, तब वहां से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है.
विधानसभा चुनाव में बना था बड़ा मुद्दा
आपको बता दें कि बीते 2022 के विधानसभा चुनावों में यह अंडरपास बड़ा चुनावी मुद्दा बना था और तमाम नेताओं ने इसको लेकर बड़े-बड़े वादे भी किए थे. 23 फरवरी को चुनाव के दिन इस मुद्दे को लेकर कई घंटों तक वोटिंग प्रभावित रही थी. अधिकारियों की तमाम कोशिशों के बाद इस गांव के बूथ पर वोटिंग संभव हो पाई थी, लेकिन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने के 8 महीने बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी है. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए इज्जतनगर रेल मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि अंडर पास में जलभराव का मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही जल निकासी करवाकर समस्या का निस्तारण किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Heavy Rainfall, Indian Railways, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 15:58 IST