यूपी पंजाब दिल्ली में सर्द हुआ मौसम कब बंद होंगे स्कूल देखें लेटेस्ट अपडेट
यूपी पंजाब दिल्ली में सर्द हुआ मौसम कब बंद होंगे स्कूल देखें लेटेस्ट अपडेट
School Holidays: उत्तर भारत में ठंडी हवाओं के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सुबह-शाम ठंड और कोहरे की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली में एक्यूआई बढ़ने की वजह से स्कूल एक बार फिर से हाइब्रिड मोड पर कर दिए गए हैं.
नई दिल्ली (School Holidays). दिसंबर के दूसरे हफ्ते से मौसम में बदलाव नजर आने लगा है. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में ठंडी हवा के साथ ही कोहरा भी छाने लगा है. अगले हफ्ते तक ज्यादातर स्कूलों में विंटर वेकेशन यानी सर्दी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. दिसंबर शुरू होते ही स्कूली बच्चे विंटर वेकेशन पर अपडेट का इंतजार करने लगते हैं. कुछ राज्यों ने सर्दी की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है तो कुछ मौसम के हिसाब से फैसला लेंगे (Winter Vacation 2024).
विभिन्न राज्यों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी हो चुका है. किसी राज्य में 8 दिन तो किसी में 15 दिन स्कूल बंद रहेंगे. कुछ राज्यों में तापमान में गिरावट को देखते हुए सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी जाती हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा व अन्य राज्यों में सर्दी की छुट्टियां हर साल जनवरी तक एक्सटेंड हो जाती हैं. ज्यादातर जिलों के मजिस्ट्रेट खुद ही अपने यहां के मौसम का हाल देखते हुए छुट्टियां बढ़ा देते हैं (Aaj Ka Mausam). जानिए आपके राज्य में कब तक स्कूल बंद रहेंगे.
Delhi Schools Closed: दिल्ली में कितने दिन स्कूल बंद?
दिल्ली के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों (Winter Vacation) का ऐलान कर दिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक, देश की राजधानी यानी दिल्ली में 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- पिछले 10 सालों में बदल गया स्कूल एजुकेशन का पूरा सिस्टम, आंकड़ों पर डालें नजर
Delhi AQI Today: बदल गया दिल्ली एनसीआर का मौसम
दिल्ली के मौसम को देखते हुए छुट्टियों की डेट में बदलाव किया जा सकता है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में एक्यूआई बढ़ने की वजह से स्कूलों को फिर से हाइब्रिड मोड में शिफ्ट कर दिया गया है. ग्रैप 4 लगे रहने तक स्कूल ऑनलाइन व ऑफलाइन, दोनों मोड्स में संचालित किए जा सकते हैं.
Punjab School Holidays: पंजाब में जल्द बंद होंगे स्कूल
पंजाब के स्कूलों में भी विंटर वेकेशन 2024 का ऐलान कर दिया गया है. पंजाब के सभी स्कूल 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक बंद रहेंगे. बताया जा रहा है कि मौसम को देखते हुए छुट्टियों को आगे बढ़ाया जा सकता है. हर साल यहां जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते तक स्कूल बंद रहते हैं.
यह भी पढ़ें- फरियादी को दिल दे बैठे DM साहब, पुरानी दोस्ती याद आते ही की शादी
Jammu Kashmir School Holidays: जम्मू-कश्मीर में शुरू बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बीच स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. यहां कक्षा 5 तक के स्कूल 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे. वहीं, कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे.
UP School Holidays: यूपी में कब बंद होंगे स्कूल?
हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में फिलहाल सर्दी की छुट्टियों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है (UP Schools Closed). हालांकि संभावना जताई जा रही है कि 25 दिसंबर तक इन राज्यों में भी छुट्टियां शुरू हो जाएंगी.
Tags: Delhi AQI, Delhi winter, School closedFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 11:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed