KVS में एडमिशन के लिए इस दिन तक करें आवेदन बालवाटिका वालों को मिली छूट
KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बालवाटिका और क्लास 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की डेट बढ़ा दी है. केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका और क्लास 1 में एडमिशन से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स केवीएस एडमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in और balvatika.kvs.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
