भारत की शूट एंड स्कूट तोप155 mm की स्वदेशी MGS का खुलासा दुश्मन की नींद उड़ी
देश में पहली बार एक हैवी ट्रक पर 155 मिमी. तोप को तैनात करने की तकनीक को विकसित किया गया है. डीआरडीओ की बनाई ये तकनीक सेना को शूट एंड स्कूट के लिए नई राह खोल देगी. इसे विदेशों में भी निर्यात किया जा सकता है.
