नेवी के तीसरी आंख ने किया कमाल सीज किया 2500 किलों नारकोटिक्स

NARCOTICS SEIZED BY NAVY: भारतीय नौसेना बड़ी तेजी से अपने ऑपरेशन का दायरा बढ़ा रही है. खास बात तो यह है कि हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के साथ सामिराक रिश्तों में बढ़तरी हुई है. किसी भी तरह की आपदा में भारतीय नौसेना सबसे पहले मदद के लिए मौजूद रहती है. भारतीय नौसेना इन देशो के साथ साझा पेट्रोलिंग भी करती है और समंदर के जरिए होने वाली गैरकानूनी गतिविधियों पर भी लगाम लगाती है. समंदर के जरिए नारकोटिक्स की तस्करी पहले आसान हुआ करती थी. लेकिन अब हर एख बोट और शिप पर भारतीय नौसेना की पैनी नजर रहती है.

नेवी के तीसरी आंख ने किया कमाल सीज किया 2500 किलों नारकोटिक्स