शाबाश रौशनी! 6 मिनट में कोबरा को कर दिया चित पकड़ चुकी 800 से ज्यादा सांप
King Cobra Rescue: केरल की फॉरेस्ट ऑफिसर जीएस रौशनी ने छह मिनट में किंग कोबरा सांप को काबू कर लिया. यह खूंखार और जहरीला सांप फन फैलाए हुए था. अपने करियर में 800 से ज्यादा सांप पकड़ चुकी रौशनी ने बेहद सावधानी के साथ इस कोबरा को कंट्रोल करते हुए पकड़ा.
