प्रधान पद के लिए खड़ा हुआ युवक खुद को बताया सबसे नालायक प्रत्याशी

सोशल मीडिया पर यूपी के बांदा में एक गांव में होने वाले प्रधान चुनाव का एक प्रत्याशी चर्चा में है. इस प्रत्याशी ने अपने चुनाव पोस्टर में ऐसी चीज लिखवाई है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है.

प्रधान पद के लिए खड़ा हुआ युवक खुद को बताया सबसे नालायक प्रत्याशी
भारत में चुनाव का मौसम आते ही प्रत्याशियों के चेहरे पर ईमानदारी का मुखौटा चढ़ जाता है. सभी अपने आप को सबसे बेस्ट बताने में जुट जाते हैं. कोई खुद को ईमानदार बताता है, कोई खुद को कर्मठ बताता है. इन सब स्लोगन्स के साथ सभी अपने आप को जनता के सम्मुख सबसे होनहार साबित करने में जुट जाते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे प्रत्याशी का बैनर खूब वायरल हो रहा है, जो खुद को ईमानदार नहीं बल्कि नालायक बता रहा है. न्यूज18 की टीम ने जब पोस्टर में दिख रहे प्रत्याशी शिवबाबू प्रजापति उर्फ़ शिबू से इसे लेकर बातचीत की, तो उसने पूरा मामला समझाया.प्रधान पद का ये चुनाव उत्तर प्रदेश के बांदा के चौकीपुरवा गांव में होने वाला है. प्रत्याशी शिबू का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान हर प्रत्याशी खुद को ईमानदार और कर्मठ कहता है. जबकि ऐसा होता नहीं है. वो जनता से झूठ नहीं बोलना चाहता था. इस कारण उसने अपने लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. खुद को बताया सच्चा बातचीत के दौरान शिबू ने जानकारी दी कि प्रधान पद का ये चुनाव 27 सितंबर को होने वाला है. आगे उसने कहा कि लोग प्रचार के दौरान जमकर झूठ बोलते हैं. लेकिन वो जनता को धोखा नहीं देना चाहता था. इस कारण उसने अपने बारे में बिलकुल सही जानकारी दी है. जब वो खुद के बारे में सच बोल सकता है तो काम करने के दौरान उसकी ईमानदारी पर किसी को शक नहीं होना चाहिए. लोगों को पसंद आई तकनीक अपने प्रचार के लिए बनवाए गए पोस्टर पर प्रत्याशी ने खुद को दारुबाज भी बताया है. साथ ही चुनाव नारे में उसने सबका साथ सबका विकास के साथ अपना क्वाटर अपना गिलास भी जोड़ दिया. जैसे ही उसका चुनावी पोस्टर सोशल मैदा पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. कमेंट में कई लोगों ने उसकी ईमानदारी की तारीफ की. कई ने लिखा कि ऐसे ईमानदार प्रत्याशी को वोट देकर जरूर जितवाना चाहिए. Tags: Ajab Gajab, Banda News, Khabre jara hatke, Panchayat elections, Weird newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 18:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed