लखनऊः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बाबा आए दिन वायरल होते रहते हैं, जिनका नाम अनिरुद्धाचार्य जी महाराज है. महाराज जी के भक्तों द्वारा पूछे गए सवाल और फिर उनके जवाब काफी मजेदार होते हैं, जिसको लेकर इंस्टाग्राम पर खूब मीम्स बनते हैं. अनिरुद्धाचार्य अब सोशल मीडिया के स्टार बन गए हैं, वो कई रियलिटी शो में भी जा चुके हैं. इस बीच बाबा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा उनसे सफर में किस तरह का खाना ले जाना चाहिए, उसको लेकर सवाल कर रहा है.
बच्चे ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा, ‘राधे-राधे गुरु जी, गुरु जी मैं आपसे एक प्रश्न पूछना चाहता हूं कि लंबे सफर में रोटी ले जाना चाहिए या पूड़ी. एक बार मेरे पिता जी रोटी लेकर गए थे. पता नहीं उनके साथ क्या हुआ था. फिर पता नहीं कहां चले गए थे वो.’ इसपर बाबा ने जवाब देते हुए कहा कि भाई लोग बाहर जाते हैं तो पूरी लेकर जाते हैं. क्योंकि रोटी सुबह की बनी हुई शाम तक खराब हो सकती है. लेकिन पूड़ी ना दो-तीन दिन तक चल जाती है. पूड़ी की सर्विस ज्यादा है. इसलिए पूड़ी लेकर लोग बाहर जाते हैं कि अगर बाहर कुछ ना मिला तो ये बासी पूड़ी खाकर अपना काम चला लेंगे. View this post on Instagram
A post shared by DesiHomie (@desihomie12)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनिरुद्ध जी महाराज का जन्म मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हुआ. वो एक जाने-माने धार्मिक कथावाचक हैं. बचपन से ही उनकी रुचि धार्मिक और अध्यात्म में रही है. महाराज जी के बारे में बताया जाता है कि वो कई सारे ग्रंथों का अध्ययन कर चुके हैं. हाल ही में बाबा का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बताया था कि बिस्कुट क्यों नहीं खाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि बिस्कुट में विष कूट-कूट कर भरा होता है.
Tags: Viral video
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 08:13 IST