बोलेरो में AK-47 के साथ बैठा था एक लाख का इनामी फिर काल बनकर आई यूपी पुलिस

Jaunpur Police Encounter: यूपी STF और जौनपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब एक लाख का इनामी बदमाश सुमित कुमार उर्फ़ मोनू चवन्नी एनकाउंटर में ढेर हो गया. पुलिस ने उसके पास से एक AK-47 भी बरामद की है.

बोलेरो में AK-47 के साथ बैठा था एक लाख का इनामी फिर काल बनकर आई यूपी पुलिस
हाइलाइट्स जौनपुर में कुख्यात एक लाख का इनामिया बदमाश मोनू चवन्नी को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मार गिराया बदलापुर के शाहपुर गौशाला के पास मंगलवार की भोर में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया रिपोर्ट: मनोज सिंह पटेल जौनपुर. यूपी के जौनपुर में कुख्यात एक लाख का इनामिया बदमाश मोनू चवन्नी को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मार गिराया. बदलापुर के शाहपुर गौशाला के पास मंगलवार की भोर में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया. हालांकि उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए. मृत बदमाश की शिनाख्त मऊ जिले के सरायलखंसी के नरई इमिलिया निवासी कुख्यात 35 वर्षीय सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी के रूप में हुई. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. जिस वक्त मोनू चवन्नी का एनकाउंटर किया गया वह बोलेरो गाड़ी में AK-47 के साथ बैठा था. जौनपुर पोलिए और STF को मोनू चवन्नी की काफी दोनों से तलाश थी. सोमवार रात को मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसटीएफ, बदलापुर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरोखनपुर में मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग में जुट गई. इसी दौरान आई तेज रफ्तार बोलेरो को रुकने का संकेत दिया. जिसके बाद बदमाश पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए शाहगंज मार्ग पर भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा किया. करीब चार किलोमीटर दूर शाहपुर में पीली नदी पुल से बदमाशों ने बोलेरो दुगौली खुर्द की तरफ मोड़ दिया. शाहपुर में ही गौशाला के पास बोलेरो मिट्टी में फंस गई. घिर जाने पर बदमाश बोलेरो से  उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के सिर में गोली लगने से वह वहीं ढेर हो गया. उसके साथी भागने में सफल हो गए. मौके से पुलिस को एके-47 राइफल, 9 एमएम की पिस्टल, खोखे व कारतूस मिले हैं. पुलिस घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस शिनाख्त के बाद कुख्यात सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी के रूप में हुई. इस मामले में जौनपुर के एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने न्यूज़ 18 को बताया कि जनपद जौनपुर अंतर्गत थाना सिंगरामऊ में 5 मार्च को सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी के द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की घटना को अंजाम दिया गया था.इसके बाद पुलिस द्वारा इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी. सुमित कुमार के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था और वह लगभग 24 मुकदमों में वांछित था. मोनू चवन्नी के उपर कई मुकदमे हत्याओं के भी हैं जो जनपद गाजीपुर, बलिया, जौनपुर व बिहार राज्य में पंजीकृत है. सुमित उर्फ मोनू चवन्नी की तलाश के लिए एसटीएफ व जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम लगी हुई थी. आज उसे जैसे ही पीली नदी बदलापुर के पास पुलिस टीम द्वारा को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में मोनू चवन्नी को गोली लगी और वह ढेर हो गया. उसके पास से एक एके-47, 9 एमएम पिस्टल व एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई है. Tags: Jaunpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 09:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed