बिहार के 14 जिलों से गुजरेंगे रक्सौल-हल्दिया और गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे

Bihar News: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतमाला 2 ए योजना के तहत देश में कुल 12 ऐसे कॉरिडोर की स्वीकृति दी है जिसमें बिहार से गुजरने वाले दो हाई स्पीड कॉरिडोर- रक्सौल-हल्दिया पोर्ट एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर-किशनगंज-सिलिगुड़ी एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर भी शामिल हैं. ये कुल मिलाकर 14 जिलों से गुजरेंगे.

बिहार के 14 जिलों से गुजरेंगे रक्सौल-हल्दिया और गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे
हाइलाइट्स केंद्र सरकार ने बिहार को दिया बड़ा गिफ्ट, बिहार से गुजरेंगे 2 हाईस्पीड कॉरिडोर. रक्सौल-हल्दिया पोर्ट और गोरखपुर-किशनगंज-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे को मिली मंजूरी. पटना. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की नई सरकार ने बिहार को बड़ी सौगात दी है. लंबे समय से लटके हुए दो एक्सप्रेसवे को बनाने की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है. केंद्र सरकार ने एक्सप्रेसवे को लेकर डीपीआर मांगवाया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया है कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने गोरखपुर-किशनगंज- सिलीगुड़ी और रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे की डीपीआर अविलंब तैयार करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि हाई स्पीड कॉरिडोर के निर्माण से बिहार के कई जिलों में विकास की गति पकड़ेगी और देश को विकसित बनाने में बिहार मददगार होगा. ऐसे में आइये आपको बताते हैं कि गोरखपुर-किशनगंज- सिलीगुड़ी और रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे के बन जाने से किन-किन क्षेत्रों को फायदा होगा. बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतमाला 2 ए योजना के तहत देश में कुल 12 ऐसे कॉरिडोर की स्वीकृति दी है जिसमें बिहार से गुजरने वाले दो हाई स्पीड कॉरिडोर- रक्सौल-हल्दिया पोर्ट एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर-किशनगंज-सिलिगुड़ी एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर भी शामिल हैं. इसके लिए जमीन अधिग्रहण और इसी साल कम से कम 100 किमी निर्माण लक्ष्य एनएचआई को दिया गया है. गौरतलब है कि रक्सौल हल्दिया पोर्ट एक्सप्रेस-वे बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल से गुजरेगा, वहीं गोरखपुर- किशनगंज-सिलिगुड़ी एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से गुजरेगा. यहां यह भी बता दें कि बिहार में पहली बार एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण का रास्ता साफ हुआ जो उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरह दोनों तरफ कांटों से घिरा होगा. एक्सप्रेस-वे पर औसत स्पीड 100-120 किमी प्रति घंटा होगी. रक्सौल-हल्दिया पोर्ट की बात करें तो इसकी कुल लंबाई 719 किलोमीटर ,बिहार में 367 किलोमीटर, लागत- 20,000 करोड़ होगी. यह एक्सप्रेस-वे पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई एवं बांका से गुजरेगा. क्षेत्र का आर्थिक विकास होने के साथ-साथ एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक विकास भी होगा. रोजगार के अवसर सृजित होंगे और नेपाल बॉर्डर से हल्दिया पोर्ट की दूरी 22 प्रतिशत घट जाएगी. वहीं, गोरखपुर-सिलीगुड़ी की कुल लंबाई- 521 किलोमीटर होगी. बिहार में 416 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा जिसकी लागत- 23,000 करोड़ रुपये होगी. ये एक्सप्रेस-वे पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिले से गुजरेगा. देश के पूर्वी क्षेत्र असम, सिक्किम, अरुणाचल समेत सभी 8 राज्यों को उत्तर एवं मध्य क्षेत्र से कनेक्टिविटी मिलेगी. गोरखपुर से सिलिगुड़ी के बीच 50% समय बचेगा. Tags: Bihar News, Expressway New Proposal, PATNA NEWS, Purvanchal ExpresswayFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 18:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed