गोपालगंज में वीआईपी नेता की बेटी की हत्या शव तीन दिन बाद गंडक नदी से बरामद
गोपालगंज में वीआईपी नेता की बेटी की हत्या शव तीन दिन बाद गंडक नदी से बरामद
Gopalganj Crime News: गोपालगंज के खोरमपुर गांव में दहेज के लिए विवाहिता की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले पिटाई की और फिर हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया. तीन दिन बाद शव बरामद कर लिया गया, लेकिन मृतका के परिजनों ने स्थानीय पुलिस और पंचायत मुखिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का दावा है कि थाने में शिकायत दर्ज कराने गए परिवार के साथ मारपीट हुई और पुलिस मुखिया के प्रभाव में मूकदर्शक बनी रही. यह मामला दहेज हत्या के साथ-साथ पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहा है.