पटना में मेयर पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिजर्व जबकि डिप्टी मेयर होगी पिछड़े वर्ग की महिला

Reservation Announcement: राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी 19 नगर निकायों के लिए आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है. नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तेजी से काम कर रहा है. माना जा रहा है कि अक्टूबर में चुनाव की घोषणा सकती है. पटना का मेयर पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित रखा गया है जबकि पटना में डिप्टी मेयर का पद पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किए जाने की घोषणा हुई है.

पटना में मेयर पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिजर्व जबकि डिप्टी मेयर होगी पिछड़े वर्ग की महिला
पटना. नगर निकाय में होने वाले चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी 19 नगर निकायों के लिए आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है. नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के लिए सबसे मुश्किल काम आरक्षण का निर्धारण ही था. बता दें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तेजी से काम कर रहा है. माना जा रहा है कि अक्टूबर में चुनाव की घोषणा सकती है. मेयर पद की बात करें तो राजधानी पटना में जेनरल श्रेणी की कोई महिला ही मेयर बन सकेगी. पटना का मेयर पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित रखा गया है जबकि पटना में डिप्टी मेयर का पद पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किए जाने की घोषणा हुई है. मेयर पद जिलावार आरक्षण मेयर पद के लिए पटना, आरा, दरभंगा, कटिहार, बेगूसराय, बेतिया और सासाराम की सीट सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं छपरा, पूर्णिया, मुंगेर, मधुबनी, मोतिहारी, सहरसा और सीतामढ़ी की सीट अनारक्षित अन्य के लिए घोषित हुई है. गया अनुसूचित जाति अन्य के लिए, बिहार शरीफ और मुजफ्फरपुर पिछड़ा अन्य के लिए, भागलपुर पिछड़ा वर्ग महिला और समस्तीपुर की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए घोषित की गई है. डिप्टी मेयर पद के लिए आरक्षण डिप्टी मेयर पद की बात करें तो आरा, दरभंगा, पूर्णिया, बेगूसराय, बेतिया, बिहारशरीफ और सासाराम के लिए सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है. कटिहार, छपरा, मुंगेर, मधुबनी, मोतिहारी, सहरसा और सीतामढ़ी सीट अनारक्षित अन्य के लिए घोषित किया गया है. वहीं गया अनुसूचित जाति महिला, पटना पिछड़ा जाति महिला, भागलपुर और मुजफ्फरपुर पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए जबकि समस्तीपुर अनुसूचित जाति अन्य के लिए घोषित किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Bihar State Election Commission, Municipal electionsFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 22:32 IST