ब्रह्मोस से तेज रफ्तार चीनी मिसाइल DF-12 का बड़ा भाई दुश्‍मनों का है काल

Pralay Missile: भारत अपनी मिसाइल क्षमता को लगातार बढ़ा रहा है. K-4, ब्रह्मोस, अग्नि सीरिज की मिसाइल्‍स कुछ उदाहरण भर हैं. DRDO ने साल 2025 के आखिरी दिन इंडियन आर्म्‍ड फोर्सेज को बड़ा तोहफा दिया. प्रलय सतह से सतह पर मार करने वाली अल्‍ट्रा मॉडर्न तकनीक से लैस मिसाइल है. DRDO ने एक ही प्‍लेटफॉर्म से कुछ ही अंतराल में दो प्रलय मिसाइल फायर कर तकनकी दक्षता के साथ ही सिस्‍टम की मजबूती का भी प्रदर्शन किया है.

ब्रह्मोस से तेज रफ्तार चीनी मिसाइल DF-12 का बड़ा भाई दुश्‍मनों का है काल