गंगोत्री की खाई पर तैयार हो गया पुल जल्‍द शुरू होगा 1426 किलोमीटर का सफर

What is NH34 : राष्‍ट्रीय राजमार्ग 34 का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस हाइवे की सबसे बड़ी बाधा गंगोत्री के पास खाई पर बन रहा पुल था, जिसका निर्माण भी पूरा होने वाला है. इसके बाद एनएच से मध्‍यप्रदेश के रास्‍ते सीधे गंगोत्री तक पहुंचा जा सकेगा.

गंगोत्री की खाई पर तैयार हो गया पुल जल्‍द शुरू होगा 1426 किलोमीटर का सफर