6 कीमती प्लॉट 10 ट्रक धनकुबेर DSP के पास खगड़िया से बेगूसराय तक अकूत खजाना
6 कीमती प्लॉट 10 ट्रक धनकुबेर DSP के पास खगड़िया से बेगूसराय तक अकूत खजाना
डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ विशेष निगरानी यूनिट (SVU) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की तो जांच टीम हैरान रह गई. दरअसल, शुक्रवार को खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर और पटना में उनके ठिकानों पर छापेमारी में अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है. 1994 से सरकारी सेवा में रहे संजीव कुमार पर अकूत अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. 10 ट्रक, बहुमंजिला इमारतें और कीमती जमीनों के दस्तावेज बरामद हुए.