एयरपोर्ट से पहुंच सकेंगे राजीव चौक! दिल्ली मेट्रो यहां बनाएगा सबवे हजारों
दिल्ली मेट्रो के फेज-V में अब एयरपोर्ट से राजीव चौक तक के लिए सीधा सफर संभव होगा. दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक से शिवाजी स्टेडियम के बीच में एक सबवे बनाने का प्रस्ताव है, जिस पर जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है. इसके साथ ही इस फेज में मैजेंटा लाइन मेट्रो भी 76.6 किमी में बनी सबसे लंबी मेट्रो लाइन बन जाएगी.