₹130000 करोड़ की डीलजेट से लेकर K-4 मिसाइल तक DRDO ने भारत को बनाया महाबली
DRDO Defence Deal: देश की रक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में DRDO का बड़ा योगदान रहा है. अपने 68 साल के इतिहास में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. साल 2025 DRDO के लिए ऐतिहासिक रहा है. DRDO को 1.30 लाख करोड़ की डील करने में सफलता हासिल की है. यह एक साल में अभी तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. डिफेंस सेक्टर में भारत ग्लोबल पावर बनता जा रहा है. DRDO के वैज्ञानिकों का ही कमाल है कि भारत आज के दिन डिफेंस इक्विपमेंट एक्सपोर्टर बन गया है.