न्यू ईयर पर पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर सैलानियों में दिखा जबरदस्त जोश

नए साल की पहली सुबह बर्फ की सौगात लेकर आई है.जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भदेरवाहा में नए साल की शुरुआत खूबसूरत बर्फबारी के साथ हुई. चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है और पूरा इलाका किसी जन्नत जैसा नज़र आ रहा है. लोग ठंड के बावजूद घरों से बाहर निकलकर बर्फबारी का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं.वहीं पुंछ में भारी बर्फबारी ने जनजीवन को थाम दिया है. कई इलाकों में रास्ते बंद हो गए हैं और लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. उधर हिमाचल प्रदेश के चंबा में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है, जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. कुल्लू और मनाली में लगातार हो रही बर्फबारी ने नए साल के जश्न को और खास बना दिया है.

न्यू ईयर पर पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर सैलानियों में दिखा जबरदस्त जोश