अमेरिका में लारेंस बिश्नोई गैंग का नया कांड ड्रग्स माफिया का किया काम तमाम
अमेरिका में लारेंस बिश्नोई गैंग का नया कांड ड्रग्स माफिया का किया काम तमाम
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अमेरिका में एक ड्रग्स माफिया सुनील यादव का काम तमाम कर दिया है. कैलिफोर्निया में हुए एक शूट आउट में सुनील यादव नामक गैंगस्टर मारा गया
नई दिल्ली. सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भारत से फर्जी पासपोर्ट के सहारे फरार एक ड्रग्स माफिया की अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शूटआउट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए इस शूटआउट में कैलिफोर्निया के स्टॉकटोन शहर में सुनील यादव उर्फ गोली की हत्या कर दी गई है. पाकिस्तान से भारत आने वाली ड्रग्स में सुनील यादव एक बड़ा नाम था.
कुछ साल पहले सुनील यादव का एक बड़ा कन्साईटमेट पकड़ा भी गया था. कुछ साल पहले सुनील यादव की करीब करीब 300 करोड़ की ड्रग्स को भारत में पकड़ा गया था. सुनील यादव करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिये अमेरिका भाग गया था. सुनील यादव का दिल्ली से राहुल नाम से फर्जी पासपोर्ट बना था. उसी दौरान रोहित गोदारा का पवन नाम से फर्जी पासपोर्ट बना था.
सुनील यादव अबोहर फाजिल्का का रहने वाला है. वो पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ही जुड़ा था. पहले सुनील यादव एक बड़ा ड्रग्स माफिया था जो इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रहा था. वो पहले दुबई फिर USA में रहता था. राजस्थान पुलिस ने हाल ही में सुनील यादव पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा रखा था.
अब चीन का बढ़ेगा बीपी, लद्दाख में LAC के पास लैंड होंगे फाइटर जेट, भारत ने कर दिया बड़ा काम
राजस्थान पुलिस ने दुबई ने सुनील यादव के सहयोगी की भी वहां की एजेंसियों से गिरफ्तारी करवाई थी. उसका पूरा नाम सुनील यादव उर्फ गोली वरयाम खेड़ा था. इस शूटआउट का शक लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आ रहा है. जबकि सुनील यादव लारेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा का बेहद करीबी बताया जाता है. लेकिन किस वजह से ये हत्याकांड हुआ, ये अभी साफ नहीं है.
Tags: Crime News, Lawrence BishnoiFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 23:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed