पहले कैसे होते थे रेलवे के ब्रिज ऐसी ब्लैक एंड व्हाइट फोटोजो आपने नहीं देखी

नई दिल्‍ली. आज देश में चिनाब लेकर अंजी और पंबन ब्रिज बन चुके हैं, जो अपने आप में अनूठे है और आधुनिक तकनीक की वजह से विश्‍व स्‍तर पर पहचान बना चुके हैं. पर देश में पहले भी ऐसे ब्रिज बने थे, जो उस दौर में खास थे, इनमें कुछ अब भी हैं और कुछ बंद हो चुके हैं. इन ब्रिज के ऊपर से ट्रेन गुजरने का अलग ही अहसास होता है. ऐसी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो जो, पहले आपने नहीं देखी होगी.

पहले कैसे होते थे रेलवे के ब्रिज ऐसी ब्लैक एंड व्हाइट फोटोजो आपने नहीं देखी