2 पेपर 180 सवाल 400 अंक UPSC प्रीलिम्स परीक्षा से पहले समझें एग्जाम पैटर्न
2 पेपर 180 सवाल 400 अंक UPSC प्रीलिम्स परीक्षा से पहले समझें एग्जाम पैटर्न
UPSC Prelims 2024 Exam Pattern: संघ लोक सेवा आयोग की सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून, 2024 को होगी. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा देने से पहले कैंडिडेट को उसके एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम की पूरी जानकारी होनी चाहिए. इससे यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करना आसान हो जाएगा. साथ ही इसी अटेंप्ट में सरकारी ऑफिसर बनने का सपना भी पूरा हो जाएगा.
नई दिल्ली (UPSC Prelims 2024 Exam Pattern). संघ सोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. इसे पास करने के लिए एक सही स्ट्रैटेजी बनाना जरूरी है. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून को होगी. अभ्यर्थियों के पास अभी भी इसकी तैयारी के लिए समय बाकी है. यूपीससी एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और मार्किंग स्कीम को समझकर इस परीक्षा का फाइनल रिवीजन किया जा सकता है.
टीना डाबी, कनिष्क कटारिया, सृष्टि जयंत देशमुख, रेनू राज, रोमन सैनी, अंकुर गर्ग समेत कई युवा अपने पहले ही यूपीएससी अटेंप्ट में आईएएस ऑफिसर बन गए थे. इनमें से कइयों ने यूपीएससी परीक्षा में फर्स्ट रैंक भी हासिल की थी. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में सीसैट पेपर को क्वॉलिफाइंग पेपर माना जाता है. इसमें कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल कर अभ्यर्थी यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं. यहां समझिए यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न 2024.
UPSC Prelims Exam Pattern: यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न क्या है?
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा तीन चरणों में होती है (UPSC Exam Pattern). इसका पहला चरण यूपीएससी प्रीलिम्स, दूसरा यूपीएससी मेंस और तीसरा यूपीएससी इंटरव्यू है. 16 जून, 2024 को यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव बेस्ड कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे. इनमें से 80 सवाल सीसैट के और 100 जीएस यानी जनरल स्टडीज के रहेंगे. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी ही यूपीएससी मेंस परीक्षा दे पाएंगे.
यह भी पढ़ें- पहली बार में बन जाएंगे IAS अफसर, जानें UPSC टॉपर टीना डाबी के सक्सेस टिप्स
UPSC Prelims Marking Scheme: यूपीएससी प्रीलिम्स मार्किंग स्कीम क्या है?
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है. इसमें हर सही जवाब के बदले में 2 नंबर दिए जाते हैं. वहीं, हर गलत जवाब के बदले में 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाती है. यूपीएससी प्रीलिम्स में निगेटिव मार्किंग होने की वजह से किसी भी सवाल को तभी अटेंप्ट करना चाहिए, जब आप उसे लेकर 100 प्रतिशत श्योर हैं. इसमें तुक्का लगाने से बचना चाहिए. अगर किसी सवाल का जवाब नहीं आता है तो उसे ब्लैंक छोड़ दें. बाद में याद आ जाए तो टिक कर दें.
UPSC Prelims 2024 Exam Date: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए कितना समय मिलेगा?
संघ लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए कुल 4 घंटे मिलेंगे. यूपीएससी एस्पिरेंट्स को दोनों पेपर के बीच में ब्रेक दिया जाएगा. यूपीएससी प्रीलिम्स में जनरल स्टडीज का पेपर सुबह 9.30 से 11.30 के बीच में होगा. इस पेपर में कोई जवाब गलत होने पर 0.66 अंक काटे जाएंगे. वहीं, सीसैट पेपर दोपहर में 2.30 से 4.30 बजे के बीच होगा. यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 2 में हर गलत जवाब के बदले में 0.83 मार्क्स काटे जाएंगे. टाइम मैनेजमेंट के लिए अभी से प्रैक्टिस शुरू कर दें.
यह भी पढ़ें- नौकरी के साथ UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें? काम आएंगे IFS अफसर के टिप्स
Tags: Civil Services Examination, Competitive exams, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 14:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed