MP में धार्मिक नगरों में होगी शराबबंदी इन शहरों में नहीं बिकेगी शराब!

MP News : मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्य के धार्मिक नगरों में शराबबंदी की बात कही है. सीएम ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि धार्मिक नगरों की पवित्रता बनी रहे, इसलिए आबकारी नीति में जल्द ही संसोधन किया जा सकता है. आइये प्रदेश के उन धार्मिक नगरों की लिस्ट देख लेते हैं, जिनमें शराबबंदी संभावित है...

MP में धार्मिक नगरों में होगी शराबबंदी इन शहरों में नहीं बिकेगी शराब!