गलती से दब गया फ्रिज का डीफ्रॉस्‍ट बटन बह रहा पानी वापस कैसे करें ठीक

फ्रिज में एक सीक्रेट बटन होता है जिससे न केवल फ्रिज के तापमान को मेंटेन किया जाता है, बल्कि फ्रिज को डिफ्रॉस्‍ट भी किया जा सकता है ताकि फ्रिजर में जमे बर्फ के पहाड़ को पिघलाया जा सके. हालांकि अगर गलती से डीफ्रॉस्‍ट बटन दब जाए तो क्‍या करें, आइए जानते हैं..

गलती से दब गया फ्रिज का डीफ्रॉस्‍ट बटन बह रहा पानी वापस कैसे करें ठीक
How to reset defrost button in fridge: कई बार आपने देखा होगा कि आपके रेफ्रिजरेटर के अंदर फ्रिजर में बर्फ का पहाड़ बन जाता है. इसके लिए फ्रिज में डिफ्रॉस्‍ट का बटन रहता है. इस बटन को दबाते ही फ्रिज बंद हो जाता है और बर्फ धीरे-धीरे पानी बनकर पिघलने लगती है. इस प्रक्रिया में कई बार 12-14 घंटे से भी ज्‍यादा का समय लग जाता है. लेकिन कई बार यह बटन गलती से भी दब जाता है या बच्‍चे इसे दबा देते हैं. तब इसे वापस ठीक करना जरूरी होता है. अगर ऐसा नहीं होता तो बर्फ पानी बनकर टपकने लगती है और फ्रिज के अंदर रखा सारा सामान खराब हो सकता है. लिहाजा बटन को वापस पुरानी कंडीशन में लाना यानी रीसेट करना जरूरी होता है. कई रेफ्रिजरेटर में यह सिस्‍टम होता है कि डिफ्रॉस्‍ट बटन एक बार दबने के बाद वह तभी पुरानी स्थिति में आता है, यानि रीसेट होता है जब फ्रिजर की बर्फ पूरी तरह पिघल चुकी होती है. इसकी एक फिक्‍स टाइमिंग होती है. जबकि कुछ फ्रिजों में अक्‍सर ऐसा होता है कि डिफ्रॉस्‍ट बटन को वापस दबाकर रखने से यह रीसेट हो जाता है. हालांकि डिफ्रॉस्‍ट बटन के फंसे रह जाने या रीसेट न होने से कई घंटे तक फ्रिज में बर्फ पानी बनकर बहता रहता है. ये भी पढ़ें  मोबाइल फोन की लत में फंस गया है बच्‍चा? डॉ. ने बताए 5 आसान टिप्‍स, खुशी-खुशी खुद छोड़ देगा देखना अगर आपके सामने भी ऐसी स्थिति आ जाए तो घबराएं नहीं. हम आपको ऐसे हैक्‍स बताने जा रहे हैं, जिससे फंसे हुए डिफ्रॉस्‍ट बटन को फिर से ठीक किया जा सकता है और आपका फ्रिज दोबारा ऑन हो सकता है. यह इतना आसान है कि आपको बस 3 स्‍टेप्‍स फॉलो करने हैं और आपका फ्रिज पहले जैसे काम करने लगेगा. अपनाएं ये 3 स्‍टेप्‍स.. . डिफ्रॉस्‍ट बटन दब गया है तो 3 मिनट तक इंतजार करें. उसके बाद टेंपरेचर कंट्रोल पैनल को जीरो टेंपरेचर पर घुमाएं. इसके बाद बटन को अंदर की ओर कुछ देर तक दबाएं. अगर ऐसा करने पर भी बटन बाहर नहीं आ रहा है तो सबसे पहले ड्रिफ्रॉस्‍ट बटन के नॉब को आराम से पूरा बाहर खींच लीजिए और इस नॉब में से बटन को बाहर निकालिए. अगर यह बटन फंसा हुआ है और बाहर नहीं आ रहा है तो आप चम्‍मच के पिछले हिस्‍से या चाकू की मदद से भी इसे बाहर निकाल सकते हैं. . जब यह डिफ्रॉस्‍ट बटन नॉब में से बाहर आ जाए तो इसे बटन के किनारे देखिए कि वे फंस क्‍यों रहे थे. शायद इनमें कुछ जगह बन गई होगी, इसलिए इस बटन के किनारों को दीवार पर थोड़ा सा घिस लीजिए. ताकि वह जगह खत्‍म हो जाए. . अब वापस इस बटन को नॉब में लगा दीजिए और नॉब यानि टेंपरेचर कंट्रोलर को उसी जगह पर लगा दीजिए. आप देखेंगे कि डिफ्रॉस्‍ट का बटन बाहर आ चुका है और महज कुछ सेकेंड के अंदर फ्रिज का कंप्रेसर भी चलना शुरू हो गया है. आप 5 मिनट फ्रिज को बंद करने के बाद फिर से खोलकर देखेंगे तो पाएंगे कि फ्रिज ने फिर से ठंडा करना शुरू कर दिया है. ये भी पढ़ें  चीनी-गुड़ नहीं ये सब्जियां भी बढ़ाती हैं ब्‍लड शुगर, खाने में लगती हैं स्‍वादिष्‍ट, डायबिटीज के मरीज रट लें नाम Tags: House lift technology, Lifestyle, Tips and Tricks, Trending newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 18:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed