कौन है UK में बैठा देसी गैंगस्टर कपिल सांगवान जिसके चक्कर में नपे MLA बाल्यान
कौन है UK में बैठा देसी गैंगस्टर कपिल सांगवान जिसके चक्कर में नपे MLA बाल्यान
Who is Kapil Sangwan: आप विधायक नरेश बाल्यान का नाम गैंगस्टर कपिल सांगवान से जुड़ा है. इसकी जांच में क्राइम ब्रांच जुट गई है. 32 साल का कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है. वह करीब 18 मामलों में वांटेड है.
नई दिल्ली: क्या आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान का कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान से कनेक्शन है? क्या गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ मिलकर नरेश बाल्यान रंगदारी रैकेट चला रहे हैं? यह सवाल इसलिए क्योंकि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नरेश बाल्यान को मकोका के मामले में अरेस्ट किया है. आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को बुधवार को ही जबरन वसूली के मामले में जमानत मिली थी. मगर कुछ देर बाद ही मकोका मामले में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. उनका नाम गैंगस्टर कपिल सांगवान से जुड़ रहा है. तो चलिए आज गैंगस्टर कपिल सांगवान के बारे में जानते हैं. आखिर कपिल सांगवान कौन है, उसकी क्राइम कुंडली क्या है?
सबसे पहले जानते हैं कि आखिर कपिल सांगवान है कौन?
कपिल सांगवान जरायम की दुनिया का नया गैंगस्टर है. कपिल सांगवान की उम्र 32 साल है. उसे नंदू के नाम से भी जाना जाता है. वह फिलहाल यूनाइटेड किंगडम में है. गैंगस्टर कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है. वह पहली बार 2014 में पुलिस की नजर में आया था. उसकी क्राइम कुंडली बहुत बड़ी है. यही वजह है कि उसे दिल्ली से लेकर हरियाणा और राजस्थान की पुलिस ढूंढती फिर रही है. वह दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी और डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे अपराधों से जुड़े 18 मामलों में वांटेड है.
गैंगस्टर कपिल सांगवान की क्राइम कुंडली
गैंगस्टर कपिल सांगवान ने कई हत्याओं और वारदातों का अंजाम दिया है. हरियाणा के बहादुरगढ़ के नफे सिंह हत्याकांड और भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड का वह मास्टरमाइंड है. इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के हरियाणा यूनिट चीफ नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस मोस्ट वांटेड गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू की भूमिका की जांच कर रही है. इसी साल नफे सिंह राठी और उनके साथी जय किशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसकी जिम्मेदारी कपिल सांगवान ने ही ली थी. वह पिछले पांच साल से यूके में बैठक अपने गैंग को चला रहा है. अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले कपिल सांगवान ने हरियाणा के मानेसर में होटल मैनेजमेंट का कोर्स बीच में ही छोड़ दिया था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए ₹2 लाख का इनाम घोषित किया है. वह विदेश में बैठकर वसूली करता है.
अभी क्यों चर्चा में आया कपिल सांगवान?
कपिल सांगवान का नाम आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान संग जुड़ा है. आरोप है कि नरेश बाल्यान कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ मिलकर रंगदारी रैकेट चलाते हैं. इसी जबरन वसूली के 2023 के मामले में शनिवार को विधायक नरेश बाल्यान हिरासत में लिए गए थे. नरेश बाल्यान और गैंगस्टर कपिल सांगवान का कथित ऑडियो वायरल है. इसमें कारोबारियों और बिल्डर से फिरौती की रकम वसूलने की बात है. भाजपा ने इसका ऑडियो क्लिप जारी किया था. यही वजह है कि कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से नरेश बाल्यान के बीच संबंधों का क्राइम ब्रांच पता लगाने में जुट गई है. नरेश बाल्यान उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं.
Tags: AAP MLA, Delhi Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 09:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed