टोल बढ़ने के बाद दिल्ली से गोरखपुर लखनऊ गाड़ी से पड़ेगा सस्ता या ट्रेन से!
Toll Rate increase- नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अनुसार पहली अप्रैल से टोल की दरों में करीब छह फीसदी का होने जा रहा है. सवाल यह उठता है कि टोल की दर बढ़ने के बाद अपने वाहन से जाना सस्ता पड़ेगा या कि ट्रेन से. जानें-
