शांति में खलल डालने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब इशारों इशारों में मनोज सिन्हा की पाकिस्तान को चेतावनी

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir)) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) अपने दो दिवसीय दौरे पर पुंछ (poonch) पहुंचे थे. उन्होंने अपने दौरे के दौरान कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया और जानकारी भी हासिल की. सिन्हा ने पुंछ शहर के कई संगठनों से भी मुलाकात की और लोगों की समस्याओं को भी सुना.

शांति में खलल डालने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब इशारों इशारों में मनोज सिन्हा की पाकिस्तान को चेतावनी
हाइलाइट्सउपराज्यपाल ने POK पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से भेंट कीJ&K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इशारों इशारों में पाकिस्तान को दी चेतावनीपीओके से मात्र 500 मीटर की दूरी पर पहुंचने वाले पहले उपराज्यपाल हैं मनोज सिन्हा जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Monoj Sinha) ने POK, LOC पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मनोज सिन्हा ने साथ ही सेना अधिकारियों से भी मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया. उपराज्यपाल ने अग्रिम चौकियों का दौरा कर जवानों से भी मुलाकात की और विकास कार्यों की जानकारी भी ली. आपको बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपने दो दिवसीय दौरे पर पुंछ (Poonch) पहुंचे थे. उन्होंने अपने दौरे के दौरान कई विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया और जानकारी भी हासिल की. सिन्हा ने पुंछ शहर के कई संगठनों से भी मुलाकात की और लोगों की समस्याओं को भी सुना. वह एलओसी के करीब 500 मीटर दूरी पर पहुंचने वाले पहले उपराज्यपाल हैं बुधवार यानी कल उपराज्यपाल जिला पुंछ के दिगवार सेक्टर में एलओसी पर पहुंचे और सीमांत गांवों का दौरा भी किया और वहां पर विकासकार्यों का जायजा भी लिया. दिगवार सेक्टर के तेडवा गांव में लोगों से मुलाकात कर वहां पर सेना की ओर से लोगों के लिए किए गए कार्यों को जांचा और भारतीय सेना के सद्भभावना के तहत आम सीमांत लोगों के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की. उपराज्यपाल ने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों बिग्रेडियर राजेश वशिष्ट, कर्नल एमपी सिंह व अन्य आधिकारियों से भेंट की और पाकिस्तान की तरफ से हो रही घुसपैठ को रोकने के लिए किए गए सेना के प्रबंधों की समीक्षा की. ‘मसूद अजहर हमारे यहां नहीं, आपकी धरती से कर रहा ऑपरेट..’, ऐसा कहकर तालिबान ने खोली पाकिस्तान की पोल शांति में कोई खलल भी डालने का प्रयास करेगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब मिलेगा गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से पुंछ के सीमांत इलाकों में अक्सर घुसपैठ की कोशिशें होती रहती हैं. लेकिन हर बार उनको मुंह की खानी पड़ती है. हालांकि दिगवार सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से मादक पदार्थों की खेप कई बार भेजने की कोशिश की गई, लेकिन वहां पर तैनात सेना की यूनिट ने सैकड़ों करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है. उपराज्यपाल ने सेना के आधिकारियों व जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए इशारों इशारों में पाकिस्तान को भी चेताया. उन्होंने कहा कि जम्मू- कश्मीर में विकास की धारा बह रही है और यहां पर शांति है, लेकिन इस शांति में कोई खलल भी डालने का प्रयास करेगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. पीओके से मात्र 500 मीटर की दूरी पर पहुंचने वाले पहले उपराज्यपाल जिला पुंछ का दिगवार सेक्टर बहुत अहम है क्योंकि इसी इलाके से पीओके से सटे गांवों में आतंकियों के लाचिंग पैड हैं. यहां पर ट्रेनिंग लेकर आतंकी बैठे रहते हैं. जो घुसपैठ करने की तैयारी में रहते हैं. मनोज सिन्हा पीओके से मात्र 500 मीटर की दूरी पर पहुंचने वाले पहले उपराज्यपाल हैं. इससे पहले कोई भी बड़ा नेता नहीं गया था. सेना के आधिकारियों ने उपराज्यपाल के पहुंचने पर उनका स्वागत किया और उनको अपनी तैयारी की पूरी जानकारी भी दी. साथ ही सीमा पार से होने वाली साजिशों के बारे में भी अवगत करवाया. उपराज्यपाल के साथ मुख्य सचिव अरुण मेहता और एडीजीपी मुकेश सिंह भी मौजूद थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: India, India Vs Pakistan, Jammu and kashmir, LOC, Manoj Sinha, Pakistan, PoK, PoonchFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 17:00 IST