Raju Thehat Murder Case: गैंगस्टर आनंदपाल का बदला है राजू ठेहट की हत्या NIA करेगी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ

Raju Thehat Murder Case: एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए कोर्ट को बताया कि राजस्थान में हुई एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग (राजू ठेहट की हत्या) में उसकी संलिप्तता की आशंका है और एजेंसी उससे इस संबंध में पूछताछ करना चाहती है. ऐसे में कोर्ट ने एनआईए की मांग स्वीकार करते हुए बिश्नोई की हिरासत 4 दिनों के लिए बढ़ा दी.

Raju Thehat Murder Case: गैंगस्टर आनंदपाल का बदला है राजू ठेहट की हत्या NIA करेगी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ
नई दिल्ली. राजस्थान में दहशत के पर्याय बन चुके गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर बिश्नोई से अब इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ करेगी. कोर्ट ने इस संबंध में पूछताछ के लिए बिश्नोई को 4 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी बिश्नोई की 10 दिनों की हिरासत आज यानी शनिवार को खत्म हो रही थी. ऐसे में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. इस दौरान एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए कोर्ट को बताया कि राजस्थान में हुई एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग (राजू ठेहट की हत्या) में उसकी संलिप्तता की आशंका है और एजेंसी उससे इस संबंध में पूछताछ करना चाहती है. ऐसे में कोर्ट ने एनआईए की मांग स्वीकार करते हुए बिश्नोई की हिरासत 4 दिनों के लिए बढ़ा दी. ये भी पढ़ें- गैंगस्टर राजू ठेहट और उसके रिश्तेदार को दिनदहाड़े गोलियों से भूना दरअसल गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. गोदारा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि आनंदपाल और बलवीर बानूड़ा की हत्या में राजू ठेहठ शामिल था, जिसका बदला उसे मारकर लिया गया है. ये भी पढ़ें- लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी! पढ़ें क्या कहा? ऐसे में सभी लोग राजू ठेहट की हत्या के पीछे बिश्नोई गैंग का ही हाथ मान रहे हैं. वैसे पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन खबर है कि वह रोहित गोदारा की तलाश में सरगर्मी से जुटी है. बता दें कि राजू ठेहट ने राजस्थान के सीकर सहित आसपास के इलाकों में बीते करीब दो दशक से दहशत फैला रखी थी. अपराध की दुनिया में उसका नाम वर्ष 2003 में तेजी से उभरा, जब उसने एक के बाद एक कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिए. इस दौरान राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल गैंग से राजू ठेहट की दुश्मनी भी सुर्खियों में रही और आनंदपाल की हत्या के पीछे उसका नाम भी सामने आया था. ऐसे में ठेहट की हत्या को अब उसकी हत्याकांड के बदले के रूप में देखा जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, NIAFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 15:46 IST