मोतिहारी पुलिस को देखते ही अजीब हरकत करने लगा ड्राइवर ट्रक का शटर खोला तो

Bihar Liquor Smuggling: यूपी नंबर की एक ट्रक मोतिहारी के राजेपुर इलाके में पहुंची थी. पुलिस को देखते ही ड्राइवर की हरकत अजीब तरह की होने लगी. इस पर पुलिस को शक हुआ और ट्रक की घेराबंदी कर उस चालक को पकड़ा. ट्रक का तहखाना खुलवाया गया तो पुलिस अंदर देखकर हैरान रह गई क्योंकि इसका होली के त्योहार से कनेक्शन निकला.

मोतिहारी पुलिस को देखते ही अजीब हरकत करने लगा ड्राइवर ट्रक का शटर खोला तो