बीकानेर में टेरर-लिंक JMB से जुड़े तार निशाने पर शेख हसीना तो नहीं
जब शेख हसीना दिल्ली में हैं, और बांग्लादेश में भारत विरोधी भावनाएं भड़काई जा रही हैं, तब JMB के संपर्कों वाले व्यक्ति का राजस्थान में सक्रिय होना एक गंभीर संकेत है. यह मामला बताता है कि दुश्मन सिर्फ सीमा पार नहीं है, बल्कि हमारे शहरों में चल रहे ट्रस्टों और संस्थाओं के बीच छिपा हो सकता है और हमारे अति-महत्वपूर्ण अतिथियों (जैसे शेख हसीना) के लिए बड़ा खतरा बन सकता था.