जब पुतिन का प्रधानमंत्री आवास में PM मोदी ने किया वेलकम दिखी गजब की बॉन्डिंग-VIDEO

Vladimir Putin PM Modi Video: दिल्ली में आज का सबसे दिलचस्प पल तब कैद हुआ जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का वेलकम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर किया. पालम एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद पुतिन सीधे पीएम मोदी के साथ LKM पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया. विजुअल्स में साफ दिखा कि दोनों के बीच भरोसे और दोस्ती की वही पुरानी ‘बॉन्डिंग’ पहले की तरह बरकरार है. इसके बाद दोनों एक ही कार में बैठकर प्राइवेट रॉयल डिनर की ओर रवाना हो गए. यह डिनर सिर्फ स्वागत का हिस्सा नहीं, बल्कि शुक्रवार को होने वाले 23वें भारत–रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की तेज तैयारियों का अहम मंच माना जा रहा है. वीडियो में उनकी बॉडी लैंग्वेज और सहज बातचीत आने वाले रणनीतिक संकेतों को और भी गहरा करती दिख रही है.

जब पुतिन का प्रधानमंत्री आवास में PM मोदी ने किया वेलकम दिखी गजब की बॉन्डिंग-VIDEO