परिवार के लोगों को चुनाव लड़ाना ही उनका मुख्य खेल इस बार कुछ नहीं बचेगा: PM

PM Narendra Modi Exclusive Interview: पीएम नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में देश में सबसे ज्यादा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश के चुनावी हालात पर खुलकर बात की.

परिवार के लोगों को चुनाव लड़ाना ही उनका मुख्य खेल इस बार कुछ नहीं बचेगा: PM
PM Narendra Modi Exclusive Interview: पीएम नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में देश में सबसे ज्यादा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश के चुनावी हालात पर खुलकर बात की. पेश है पीएम मोदी के इंटरव्यू का संपादित अंश. राहुल जोशी : मोदी जी, उत्तर प्रदेश के बारे में बात करते हैं. यह 80 लोकसभा सीटों वाला सबसे बड़ा राज्य है. क्या आप 2014 का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? तब बीजेपी ने 71 सीटें जीती थीं और एनडीए ने 73. इस बार अखिलेश यादव और राहुल गांधी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश ने पूरे परिवार को मैदान में उतारा है. वह खुद कन्नौज से लड़ रहे हैं. डिंपल मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं. उनके परिवार के लोग फिरोजाबाद से लेकर आजमगढ़ तक चुनाव मैदान में संघर्ष कर रहे हैं. ऐसी अटकलें हैं कि गांधी परिवार अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ेगा. आप इसे कैसे देखते हैं? पीएम नरेंद्र मोदी : राहुल जी, भले ही आप गर्व से दोहरा रहे हों कि सब चुनाव मैदान में हैं, क्या ये मजबूरी है या नहीं? उन्हें परिवार के सदस्यों को मैदान में उतारने के लिए मजबूर किया जाता है. यह उनकी मजबूरी है. यही उनका मुख्य किरदार है. उनके पास और कुछ नहीं है. परिवार के सदस्यों के लिए लड़ना और परिवार के सदस्यों को चुनाव लड़ाना, यही उनका खेल है. ‘कर्नाटक के लोग अब पछता रहे हैं’, PM मोदी बोले- बेंगलुरु टैंकर हब में बदला, लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा पीएम नरेंद्र मोदी आगे कहते हैं, इसके अलावा क्या वे पहले भी एक फोर्स में शामिल नहीं हुए थे? वे पहले भी कई बार एकजुट हो चुके हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता समझती है कि उनके लिए क्या अच्छा है. मैंने संसद में कहा था कि आज उत्तर प्रदेश और देश की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े नेता लोकसभा की दौड़ से हट रहे हैं और राज्यसभा का रास्ता पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और यह वही हैं. बड़े नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं, लेकिन हम जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं. सबको साथ लेकर चल रहे हैं और अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. और मुझे लगता है कि इस बार उनमें कुछ नहीं बचेगा. कुछ भी नहीं. . Tags: Loksabha Elections, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 11:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed