50 रुपये के लिए लेडी इंस्पेक्टर के 100 नखरे और फिर जंग-ए-चालान’

Haryana Roadways Bus Challan: हरियाणा की महिला पुलिस कर्मचारी ने राजस्थान रोडवेज की बस में किराया देने से इंकार कर दिया था. इसका वीडियो भी सामने आया है. महिला लगातार पैसे देने से इंकार करती रही.

50 रुपये के लिए लेडी इंस्पेक्टर के 100 नखरे और फिर जंग-ए-चालान’
चंडीगढ़. हरियाणा पुलिस की लेडी इंस्पेक्टर की दादागिरी दो राज्यों पर भारी पड़ गई. महिला पुलिस कर्मचारी ने रोडवेज की बस में किराया नहीं दिया तो दोनों राज्यों की पुलिस ने ‘जंग-ए-चालान’ का ऐलान कर दिया. आलम यह हुआ कि अब तक दोनों राज्यों की बसों के चालान काटे जा रहे हैं और भाजपा की दो राज्यों की सरकारें आमने सामने नजर आ रहे हैं. हालांकि, परिवहन मंत्री अनिल विज का कहना है कि मामला सेटल कर लिया गया है, लेकिन राजस्थान में अब हरियाणा रोडवेज की एक और बस का 7 हजार रुपये का चालान कटा है. दरअसल, 50 रुपये की टिकट ना देने को लेकर लेडी इंस्पेक्टर ने पैसे ना देने को लेकर आना कानी की और उनके नखरे अब भारी पड़ रहे हैं. परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज और राजस्थान रोडवेज के बीच पर चल रहे विवाद को सेटल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात करके वो मामला खत्म हो गया. उधर, विवाद के बाद हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के चालान काटे. नाराज होकर बदले में सिंधी कैंप बस स्टैंड और सड़वा मोड़ पर एक ही दिन में राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के चालान कर दिए गए.  परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला कैंट के बस स्टैंड की रिपेयर के लिए अनिल विज ने लगभग 93 लाख रुपये मंजूर करवाए थे और वह आ गए है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बस स्टैंड को दोबारा चमकाया जाएगा. वीडियो आया था सामने राजस्थान रोडवेज की बस में महिला पुलिस कर्मचारी सवार थी. महिला कर्मचारी से कंडक्टर 50 रुपये किराया मांग रहा था. रेवाड़ी के धारहेड़ा के पास दोनों राज्यों की सीमा पर यह मामला पेश आया था. हालांकि, बाद में बस रोकने पर जब सवारियों ने महिला कंडक्टर को पूछा और पैसे देने के लिए कहा तो फिर महिला ने किराया दिया. लेकिन महिला कंडक्टर के नखरों से परेशानी हुई. मामले से जुड़ी वीडियो भी सामने आई थी. Tags: Haryana latest news, Haryana News Today, Haryana police, Rajasthan RoadwaysFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 11:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed