हूबहू आवाज और तस्वीरबुजुर्ग दंपति से ऐसे हुई ठगी कि हर कोई सुनकर दंग हो गया
हूबहू आवाज और तस्वीरबुजुर्ग दंपति से ऐसे हुई ठगी कि हर कोई सुनकर दंग हो गया
Sonipat News: कैलाश नाम की बुजुर्ग महिला का एक रिश्तेदार विदेश में रह रहा है. इसका पता साइबर ठगों को लग गया. उसके बाद साइबर ठगों ने महिला के पास व्हाट्सएप कॉल की.
सोनीपत. डिजीटल दौर में लोगों की मेहनत की कमाई पर साइबर ठग हाथ साफ कर रहे हैं. अब तो नए नए नायाब तरीके से ठगी कर रहे हैं, जिसे सुनकर सब दंग हो रहे है. एक ऐसी ही ठगी हरियाणा के सोनीपत के पॉश इलाके रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति के साथ हुआ. जिसे सुनकर आप दंग रह जाओगे. दंपति से साइबर ठगों ने करीब साढ़े पांच लाख रुपए ठग लिए.
दरअसल, सोनीपत सेक्टर-15 में रहने वाले बुजुर्ग दंपति कैलाश के साथ ठगी हुई. उनकी कहानी सुनकर तो पुलिस से लेकर लोग भी हैरान हो गए. इस कहानी से यह पता चलता है कि अगर कभी भविष्य में ऐसा कोई कॉल आपके पास आए तो आप भी सावधान हो जाओ.
हुआ यूं कि कैलाश नाम की बुजुर्ग महिला का एक रिश्तेदार विदेश में रह रहा है. इसका पता साइबर ठगों को लग गया. उसके बाद साइबर ठगों ने महिला के पास व्हाट्सएप कॉल की. नंबर पर उसके रिश्तेदार की फोटो लगाई गई और हुबहू आवाज निकाल कर महिला से अपनी दादी के ईलाज के लिए साढ़े पांच लाख रुपये उधार मांग कर चुना लगा दिया.
ठगी का पता चलते है महिला और उसके पति के होश उड़ गए और उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर थाना में की. महिला ने बताया कि मेरा भतीजा विदेश में रहता है और उसके नाम हमने एफडी तुड़वाई और पैसे जमा करवाए. भोपाल के खाते में पैसे जमा करवाए और अंजलि के नाम से खाता जमा करवाए. मेरे देवर के लड़के की आवाज में बात की गई. मदद के नाम पर हमारे साथ साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी की गई है.
क्या कहती है पुलिस
सोनीपत साइबर थाना प्रभारी बसंत सिंह ने बताया कि साइबर ठगी को लेकर पुलिस जागरुकता अभियान भी चला रही है. लेकिन शातिर ठगों से निपटने के लिए जनता का साथ भी चाहिए. उन्होंने बताया कि दादी की बीमारी का बहाना बनाकर दंपति से करीब साढ़े पांच लाख रुपए ठगे गए है और मामले में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Tags: Haryana news live, Sonipat news todayFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 06:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed