दिल्ली में देर रात झमाझम बारिश दिन में कैसा रहेगा NCR का हाल IMD का अलर्ट
दिल्ली में देर रात झमाझम बारिश दिन में कैसा रहेगा NCR का हाल IMD का अलर्ट
दिल्ली में शुक्रवार की देर रात कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं. उमस लोगों को परेशान कर सकती है, लेकिन उत्तर भारत के अन्य इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
नई दिल्ली. पिछले 15 दिनों से दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली में तो बारिश ने अपने 1 महीने के कोटे को पूरा भी कर लिया है. अनुमान लगाया जा रहा था कि 15 अगस्त को बारिश से लाल किले ध्वाजारोहण में खलल पड़ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मगर गुरुवार की देर शाम को दिल्ली के कई लाखों में झमाझम बारिश हुई और लोगों को भारी उमस से राहत मिली. बारिश की वजह जाम की कोई खबर नहीं मिली. इधर मौसम विभाग ने आज यानी 16 अगस्त के लिए दिल्ली, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के लिए बारिश की कोई वार्निंग नहीं जारी की है, वहीं गुड़गांव और फरीदाबाद में मूसलाधार बारिश की चेतावनी है.
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून फिलहाल अपने वास्तविक पोजीशन पर आया है, जिसके वजह से उत्तर भारत के बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली में अभी लगातार बारिश होगी. पहाड़ों पर भी ऐसा ही हाल रहेगा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, नॉर्थ ईस्ट में सिक्किम, असम और मणिपुर के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मालूम हो कि पहाड़ों पर पिछले 15 दिन से रिकॉर्ड बारिश हुई है. भारी बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में लगभग 140 से अधिक सड़के बंद हो गई हैं. वहीं, उत्तराखंड का भी हाल बहुत बुरा है.
आईएमडी ने पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल का गंगा वाला इलाका, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, लक्षद्वीप और देश के तटीय इलाकों में भी बारिश हो सकती है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, असम और मेघालय में गरज और तड़प के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने अरब सागर के कई हिस्सों, कर्नाटक और केरल के साथ-साथ 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी के कई हिस्से, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से, गंगा के मैदानी हिस्सों 45 किमी प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे और 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों न जाने की सलाह जारी की गई है.
Tags: Delhi Rain, IMD forecastFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 06:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed