इंजीनियरिंग ग्रेजुएट RPSC क्रैक करके बनें SDMअब क्यों हैं चर्चा में

SDM Story: एसडीएम की नौकरी किसी भी राज्य में पाने के लिए उम्मीदवारों को उस राज्य की सिविल सेवा परीक्षा को पास करना होता है. इसके बाद वह अपने कामों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट RPSC क्रैक करके बनें SDMअब क्यों हैं चर्चा में
SDM Story: किसी भी राज्य में SDM की नौकरी (Sarkari Naurki) पाने के लिए उम्मीदवारों को उस राज्य की सिविल सेवा परीक्षा को पास करना होता है. इसके बाद रैंक के अनुसार उन्हें SDM का पद मिलता है. बाद में वह अपने कामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस दौरान अक्सर देखा गया है कि नेताओं और ऑफिसर के बीच तनातनी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामले का वीडियो सामने आया है, जिसमें RAS Officer को एक नेता थपप्ड़ मारते हुए नजर आए हैं. जिस SDM के साथ यह घटना हुई है, उनका नाम अमित चौधरी (RAS Amit Choudhary) है. यह मामला है राजस्थान के एक मतदान केंद्र का है. देवली-उनियारा निर्वाचन क्षेत्र के एक निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना को एक सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) को थप्पड़ मारते हुए वीडियो में कैद किया गया. यह घटना समरवता मतदान केंद्र पर हुई. वीडियो में मीना को मतदान केंद्र में घुसते हुए और चुनाव प्रोटोकॉल की देखरेख करने के लिए ड्यूटी पर मौजूद एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है. बीटेक की कर चुके हैं पढ़ाई RAS ऑफिसर अमित चौधरी राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाला है. उन्होंने बीटेक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने RPSC की सिविल सेवा परीक्षा को पास करके SDM बन गए हैं. इसके बाद उनकी ट्रेनिंग वर्ष 2019 में जयपुर में शुरू हुई. इसके बाद उन्हें धौलपुर के अंडर ट्रेनिंग असिस्टेंट कलेक्टर बनाया गया. बाद में वह नागौर में भी अंडर ट्रेनिंग असिस्टेंट कलेक्टर रहे. इसके बाद वह कई जगहों पर SDM के पद पर कार्यरत रहे. अभी फिलहाल वह टोंक जिले के मालपुरा के SDM हैं. वह 2019 बैच के RAS ऑफिसर हैं. RAS एसोसिएशन में आक्रोश  नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने का मामला सामने आने के बाद आरएएस एसोसिएशन में आक्रोश है. आरएसएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराडी ने चेतावनी दी है कि आरोपी प्रत्याशी को गिरफ्तार किया जाए. गिरफ्तारी नहीं होने पर आरएएस अधिकारी पैन डाउन करेंगे. ये भी पढ़ें… CSBC कांस्टेबल रिजल्ट csbc.bihar.gov.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक India Post ने GDS का रिजल्ट किया जारी, इस Direct Link के जरिए चेक करें चौथी मेरिट लिस्ट Tags: RpscFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 19:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed