VIDEO: इतनी इज्जत कभी नहीं मिली भारत आकर चहक उठी पोलैंड की लड़की
VIDEO: इतनी इज्जत कभी नहीं मिली भारत आकर चहक उठी पोलैंड की लड़की
Jamsaheb Memorial Youth Exchange प्रोग्राम के तहत 21 सदस्यीय पोलिश डेलीगेशन भारत आया है. बुधवार को उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की. यह दौरा 19 से 27 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें अहमदाबाद, जामनगर, पोरबंदर, गिर, दीव, कोल्हापुर और दिल्ली शामिल हैं. एक पोलिश लड़की ने कहा, "भारत जितना वेलकमिंग और कलरफुल है, ऐसा मैंने कहीं नहीं देखा. यहां की हॉस्पिटैलिटी कमाल की है. मैंने कभी इतनी इज्जत और अपनापन महसूस नहीं किया. भारतीय संस्कृति बहुत समृद्ध है. यहां का हर दृश्य शानदार है. मेरे शहर में ऐसा होमली अहसास नहीं है, जो भारत में मिलता है."