गरीब कैदियों के लिए सरकार का कदम जिनके पास बेल के पैसे नहीं उनकी होगी रिहाई

गरीब कैदियों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. ऐसे कैदी, जो छोटे-मोटे अपराध में जेल में सड़ रहे हैं और उनके पास बेल कराने तक का पैसा नहीं है, ऐसे कैदियों को खुद सरकार बेल के लिए पैसे देगी. जी हां, गृह मंत्रालय ने गरीब कैदियों की रिहाई तेज करने के लिए राज्यों को निर्देश दिए हैं. अब DLSA सचिव को नई जिम्मेदारी मिली है और बेल की रकम सीमा 50000 रुपये कर दी गई है.

गरीब कैदियों के लिए सरकार का कदम जिनके पास बेल के पैसे नहीं उनकी होगी रिहाई