UP-बिहार वालोंअब करो छपाक-छपाक! दिल्ली पर भी होगी इंद्रदेव की कृपा मगर कब

Monsoon Update: दिल्लीवालों को अब ज्यादा दिन तपती गर्मी नहीं झेलनी होगी. आईएमडी की मानें तो समय से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक हो सकती है. केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में मानसून की बारिश हो चुकी है. अब यूपी-बिहार और दिल्ली-एनसीआर को इंतजार है.

UP-बिहार वालोंअब करो छपाक-छपाक! दिल्ली पर भी होगी इंद्रदेव की कृपा मगर कब
नई दिल्ली: ईश्वर की अजीब माया, कहीं धूप तो कहीं छाया…देश के मौसम पर यह कहावत सटीक बैठ रही है. एक ओर जहां केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में मानसून की बारिश हो रही है. वहीं, उत्तर भारत को अब भी मानसून का इंतजार है. उत्तर भारत में भंयकर गर्मी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों के लोग आसमान पर टकटकी नजर लगाए बैठे हैं. कब झटपट बादल बरसेंगे, सबको इंतजार है. मगर मानसून का अब बहुत लंबा इंतजार नहीं रह गया है. इसी महीने मानसून कई राज्यों को सराबोर करने वाला है. महाराष्ट्र और केरल जैसे कुछ राज्यों में मानसून समय से पहले ही आ गया. जबकि झारखंड, बिहार, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों को अभी भी राहत का इंतजार है. इस बीच आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और झारखंड के कुछ हिस्सों में 16 जून तक लू चलने का अनुमान जताया है, जबकि दिल्ली में 18 जून तक लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. यानी 18 जून तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है. बिहार, यूपी और पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी अभी लोग पसीने से तरबतर होते रहेंगे. खटाखट बारिश की उम्मीद करना तब तक बेमानी है, जब तक मानसून दस्तक नहीं दे देता. अब सवाल उठता है कि जब केरल से होते हुए महाराष्ट्र और गुजरात मानसून पहुंच गया तो फिर अब कहां अटक गया है. भारत में अभी मानसून कहां है? आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों में मानसून ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी इलाकों को कवर कर सकता है. मानसून पर नजर रखने वालों ने कहा कि उत्तर-पश्चिम से आने वाली निम्न-स्तरीय गर्म हवाएं बंगाल की खाड़ी के ऊपर कमजोर मानसून को प्रभावित कर रही हैं और मध्य और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में गर्म मौसम की स्थिति को बढ़ा रही हैं. यही वजह है कि अभी गर्मी का प्रकोप जारी है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस मौसम में अब तक पूरे देश में मानसून की बारिश सामान्य से 4 प्रतिशत कम रही है. खासकर उत्तर-पश्चिम भारत में 53 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वर्षा की कमी देखी गई है. इस बीच दक्षिण भारत में 1 से 12 जून तक सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई. महाराष्ट्र में समय से पहले बरसे बदरा महाराष्ट्र में मानसून का खूब असर दिख रहा है. बुधवार को मानसून ने महाराष्ट्र के बड़े हिस्से को कवर किया. हालांकि, मध्य और उत्तरी भारत में मानसून के दस्तक देने का इंतजार हो रहा है. अभी मध्य और उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी से झटपट निजात पाने के लिए सभी इंद्र देव की ओर देख रहे हैं. आईएमडी के अनुसार, महाराष्ट्र के तट पर अनुकूल परिस्थितियों के कारण मानसून सामान्य समय से दो दिन पहले रविवार को मुंबई पहुंचा था. रविवार को भारी बारिश के बाद बायकुला, सायन, दादर, मझगांव, कुर्ला, विक्रोली और अंधेरी जैसे कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. दिल्ली और उत्तर भारत में मानसून कब आएगा? अब सवाल है कि मुंबई में तो बादल बरस गए, पर दिल्ली और उत्तर भारत में मानसून की बारिश कब होगी? आईएमडी की मानें तो दिल्ली और उत्तरी भारत के अन्य भागों में महीने के अंत तक यानी 27 जून के आसपास मानसून आने की उम्मीद है. शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और झारखंड के अधिकांश भागों में, उत्तरी राजस्थान के कई भागों में, हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में, दक्षिणी बिहार, उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के कुछ भागों में लू की स्थिति देखी गई. बंगाल, झारखंड में मानसून का आगमन कब? मौसम विभाग के लेटेस्ट पूर्वानुमान के अनुसार, 18 जून तक उत्तर बंगाल के पांच जिलों में व्यापक बारिश की संभावना है. आईएमडी ने यह भी कहा कि कोलकाता में 16, 17 और 18 जून को बारिश होगी. गर्म लहर की स्थिति और मानसून में देरी के कारण झारखंड में बारिश की कमी 54 प्रतिशत तक बढ़ गई है और यह और बढ़ सकती है क्योंकि राज्य में मानसून 19 जून के आसपास आने की उम्मीद है. झारखंड में 1 जून से 13 जून तक 43.4 मिमी की सामान्य बारिश के मुकाबले मात्र 20.2 मिमी बारिश हुई है, जो 54 प्रतिशत कम है. गुजरात में चार दिन पहले मानसून की दस्तक गुजरात में इस साल मानसून चार दिन पहले पहुंचा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को गुजरात में जल्दी पहुंचा और इसकी उत्तरी सीमा राज्य के दक्षिणी हिस्से में नवसारी जिले से होकर गुजरी. आईएमडी अहमदाबाद के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि आमतौर पर मानसून 15 जून तक गुजरात पहुंचता है. Tags: Delhi Weather Update, IMD forecast, Monsoon news, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 12:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed