MIT से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट UPSC में हासिल की थी 42वीं रैंक अब हो गए सस्पेंड

IAS Story: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होने के बाद तीसरे प्रयास में UPSC क्रैक करके आईएएस ऑफिसर बने. लेकिन अब वह सस्पेंड हो गए हैं. सस्पेंड होने की क्या है वजह इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.

MIT से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट UPSC में हासिल की थी 42वीं रैंक अब हो गए सस्पेंड
आईएएस बनने का सपना तो हर कोई देखता है. लेकिन आईएएस ऑफिसर बनकर ऐसे दाग वाले ऑफिसर कोई भी नहीं बनना चाहेगा. हम जिस आईएएस अधिकारी की बात कर रहे हैं, उन्हें गुजरात सरकार ने बीते कुछ दिन पहले ही “गंभीर लापरवाही” के लिए निलंबित कर दिया है. उन्हें जून 2021 और फरवरी 2024 के बीच राजस्व भूमि मामले से निपटने में कथित तौर पर राज्य के खजाने को भारी वित्तीय नुकसान हुआ था, उस समय वह तत्कालीन सूरत जिले के कलेक्टर थे. जिस आईएएस ऑफिसर की बात कर रहे हैं, उनका नाम आयुष ओक है. उन्हें कथित तौर पर 2,000 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन के बंजर टुकड़े के किरायेदार के रूप में एक व्यक्ति का नाम डालने का आदेश पारित किया था. जमीन मामले में IAS निलंबित  वर्ष 2011 बैच के आईएएस ऑफिसर ओक 2 फरवरी से वलसाड कलेक्टर के रूप में कार्यरत थे. सामान्य प्रशासन विभाग के एक आदेश के अनुसार उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन आदेश में कहा गया है, “आयुष ओक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही… वलसाड कलेक्टर पर गंभीर लापरवाही के आरोप हैं, जिसके कारण सूरत कलेक्टर के कार्यकाल के दौरान राजस्व भूमि के मामले से निपटने के दौरान सरकारी खजाने को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है” UPSC में हासिल की थी 42वीं रैंक वर्ष 2011 की यूपीएससी की परीक्षा में 42वीं रैंक हासिल की थी. उन्हें यकीन था कि आसानी से आईएएस के लिए क्वालीफाई कर लूंगा. उनका यह तीसरा प्रयास था. पिछले दो प्रयासों में उन्होंने मुख्य परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन इंटरव्यू को पास नहीं कर पाए थे. ओक ने महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), पुणे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. ओक अगले साल परीक्षा देने की तैयारी कर रहे थे. ओक ने राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव करियर (एसआईएसी) से अपनी कोचिंग की. राज्य सरकार के एक सीनियर ऑफिसर के अनुसार राजस्व विभाग द्वारा की गई आंतरिक जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है. निलंबन कांग्रेस नेता दर्शन नाइक की शिकायत से संबंधित है, जिन्होंने ओक पर अपने पूर्ववर्ती राजेंद्र कुमार के आदेश को दरकिनार करने और डुमास में 2.17 लाख वर्ग मीटर सरकारी बंजर भूमि के किरायेदार के रूप में कृष्णमुखलाल भगवानदास का नाम डालने के लिए आदेश पारित करने का आरोप लगाया था. इस जमीन की कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपये आंकी गई है. नाइक ने 20 मई को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि यह आदेश 29 जनवरी को आया, यानी वलसाड कलेक्टर के रूप में उनके तबादले से दो दिन पहले का है. ये भी पढ़ें… यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम के लिए जरूरी खबर, कल होगी परीक्षा, शामिल होने से पहले पढ़ें ये जरूरी बातें Tags: IAS Officer, Success Story, UPSCFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 12:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed