बेकाबू का कार कहर झुग्गी झौंपड़ियों में घुसकर 11 लोगों को रौंदा 3 की मौत

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में देर रात को बड़ा हादसा हो गया. दौसा के महुआ में बेकाबू कार झुग्गी झौंपड़ियों में जा घुसी और उसने वहां सो रहे 11 लोगों को कुचल डाला. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और शेष अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

बेकाबू का कार कहर झुग्गी झौंपड़ियों में घुसकर 11 लोगों को रौंदा 3 की मौत
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले के महुआ शहर में एक बेकाबू कार का कहर सामने आया है. यहां गुरुवार रात को एक कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और झुग्गी झौंपड़िया में जा घुसी. कार वहां सो रहे लोगों पर जा चढ़ी. उस समय अधिकतर लोग नींद में थे. इस कार ने 11 लोगों को कुचल दिया. इनमें से तीन की दर्दनाक मौत हो गई और शेष गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से उन्हें जयुपर रेफर कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार महुआ शहर में यह हादसा में टीकाराम पालीवाल स्कूल के सामने हुआ. वहां स्थित झुग्गी झौपड़िया में रह रहे लोग रात को बेफिक्र होकर चैन की नींद सो रहे थे. उसी दौरान तेज गति से एक कार दनदनाती हुई उन झौंपड़ियों में जा घुसी. इन झौपड़ियों में 11 लोग सो रहे थे. बकाबू कार ने इन सभी को रौंद डाला. इससे वहां चीख पुकार मच गई. कार बाद में वहीं पर फंसकर रह गई. मारे गए तीन लोगों में एक मासूम बच्ची भी शामिल है चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े. वहां के हालात देखकर वे सन्न रह गए. उन्होंने तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों तथा मृतकों को महुआ अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर्स ने तीन को मृत घोषित कर दिया और शेष का इलाज शुरू कर दिया. हादसे में मारे गए तीन लोगों में एक मासूम बच्ची भी शामिल है. छह घायलों को जयपुर रेफर किया घायलों में से छह की हालत गंभीर होने के कारण उनको प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया गया. दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस झुग्गी झौंपड़ियां में फंसी कार को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों मृतकों के शवों को महुवा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहां आज उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. . Tags: Big accident, Dausa news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 10:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed