पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके के ग्राम पीपलसाना में सड़क पर गुजर रहे राहगीरों ने देखा कि एक बुर्कानशी बहुत तेज़ चाल से चलती हुई कस्बे की तरफ जा रही है. राहगीरों को शक होने पर वह उस अजनबी बुर्कानशी के पीछे-पीछे चलने लगे. कुछ लोगों को उस बुर्खानशी की मर्दानी चाल देखकर शक भी होने लगा. तब उन्होंने उसे बीच बाज़ार में रोका और जब उससे पूछताछ की तो वह अपना नकाब हटाने में आनाकानी करने लगी. धीरे-धीरे कस्बे में भीड़ जमा हो गई और फिर लोगों को एहसास हो गया की बुर्खानशी कोई महिला नहीं बल्कि कोई मर्द ही है. उसके बाद खींचातानी कर लोगों ने जब उस बुर्खानशी का नकाब उठाया तो उसमें से एक हट्टे कट्टे गबरू मर्द का चेहरा निकला.
लोगों ने पहले उसे बच्चा चोर कहा और फिर बाद में उससे आधार कार्ड मांगा. लेकिन बुर्के के अंदर से निकले मर्द ने आधार कार्ड होने से मना कर दिया. इस दौरान कुछ लोग बुर्का पहन पकड़े गए मर्द की पिटाई भी करना चाहते थे. लेकिन कुछ समझदार लोगों ने कहा कि मारपीट न कर सीधे पुलिस को बुलाकर सौंप दो. इसी दौरान कुछ लड़कों ने जब उस बुर्के पहने युवक को खींच कर साइड में करना चाहा तो किसी को एहसास हुआ कि उसकी बेल्ट में कोई हथियार लगा हुआ है. तब भीड़ में से किसी ने उसकी बेल्ट में से हथियार को निकाला तो पहले तो यह लगा कि वो कोई विदेशी पिस्टल है. लेकिन बाद में पता चला कि वह सिगरेट जलाने वाला मॉडिफाई गैस लाइटर है.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुर्के में निकले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पकड़े गए युवक ने अपना नाम चांद उर्फ भूरा बताया है. चांद के मुताबिक़ वो डीलारी थाना इलाक़े के अकबरपुर ग्राम में रहता है और वो अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्का पहनकर पीपलसान आया था, ताकि किसी को शक न हो और वो पकड़ा न जाए.
मरदानी चाल से आया पकड़ में
चांद को उसकी मर्दानी चाल ने पकड़वा दिया. फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद जो भी उचित होगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. आरोपी ने बुर्का पहना है और मुस्लिम समुदाय का है. इसके साथ ही उसके पास गैस लाइटर मिला है, जो उसके कपड़े के अंदर था. वो उससे किसी को डरा धमका नहीं रहा था. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जो भी उचित कार्यवाही होगी वो की जायेगी.
Tags: Ajab Gajab, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 08:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed