यूपी के इस किसान ने विकसित किया ऑर्गेनिक कोयला बनाने का संयंत्र
यूपी के इस किसान ने विकसित किया ऑर्गेनिक कोयला बनाने का संयंत्र
बागपत: जनपद बागपत के किसानों के लिए अच्छी खबर है. बागपत के किसानों को अब अपने कृषि अवशेष जलाने की आवश्कयता नही पड़ेगी क्योंकि बागपत के ही एक किसान ने कृषि अवशेषों से ऑर्गेनिक कोयला बनाने का संयंत्र लगाया है. इससे बागपत के ऑर्गेनिक कोयले की धमक देश-विदेश तक हो गयी है. यदि एनसीआर के भट्टा मालिक इस ऑर्गेनिक कोयले का इस्तेमाल अपने ईंट भट्टो में शुरू कर दें तो पूरे एनसीआर क्षेत्र में ईंट भट्टों से फैलने वाले प्रदूषण में 90% तक कि कमी आ सकती है.