नीट को लेकर सड़कों पर आंदोलन होगा अयोध्या पहुंचे चंद्रशेखर ने खोला मोर्चा
नीट को लेकर सड़कों पर आंदोलन होगा अयोध्या पहुंचे चंद्रशेखर ने खोला मोर्चा
Chandrashekhar Azad News: चंद्रशेखर आजाद दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे थे, उसके बाद वे सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हुए.. लेकिन इससे पहले अयोध्या में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर जाहिर की.
अयोध्या : नगीना लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण अयोध्या पहुंचे तो उन्होंने चिलचिलाती धूप में 24 घंटे काम कर रहे पुलिस बल के लिए चिंता व्यक्ति की. उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए सरकार से मांग उठाई कि पुलिसवालों से 8 घंटे ड्यूटी कराई जाए और सप्ताह में एक दिन छुट्टी दी जाए.. बॉर्डर स्कीम भी समाप्त की जाए, मैं यह मुद्दा पार्लियामेंट में उठाऊंगा. वहीं, नीट की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर गड़बड़ हुई तो सड़कों पर आंदोलन होगा.
दरअसल दिल्ली से लखनऊ फ्लाइट मिस होने के बाद चंद्रशेखर आजाद दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे थे, उसके बाद वे सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हुए.. लेकिन इससे पहले अयोध्या में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर जाहिर की. अयोध्या में भाजपा के लल्लू सिंह की हार पर उन्होंने अयोध्यावासियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘लोकसभा चुनाव में अयोध्यावासियों ने बहुत बड़ा काम किया है. यह स्पष्ट हो गया कि धर्म अब राजनीति से दूर रहे तो ज्यादा अच्छा है, क्योंकि अब बुनियादी मुद्दों पर बात होनी चाहिए. रोजगार महंगाई पर बात होनी चाहिए. धर्म आदमी का व्यक्तिगत अधिकार है. कोई किसी धर्म में आस्था रखे. धर्म राजनीति में न लाया जाए तो बहुत अच्छा होगा, इससे जनता के मुद्दों पर बात हो सकेगी.’
सांसद बनते ही मुद्दों को ‘नई धार’ देने जा रहे हैं चंद्रशेखर आजाद, उठा दी हैं ‘3 बड़ी मांगें’, यूपी के लिए है खास डिमांड
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों को लेकर भी कहा कि ‘मैं इन कार्मिकों के लिए बहुत चिंतित हूं. जब हम अच्छे कूलर में बैठते हैं तो वह गर्मी में खड़े रहते हैं. खूब पसीना बहाते हैं. उनको छुट्टियों के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मैं पार्लियामेंट में इस मुद्दे को उठाऊंगा. इनसे 8 घंटे की ड्यूटी करवाई जाए. इनकी वेतन विसंगतिया दूर की जाए. सप्ताह में 1 दिन छुट्टी दी जाए. बॉर्डर स्कीम से इनको छुटकारा दिया जाए’.
अग्निवीर योजना पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ‘अग्निवीर योजना के खिलाफ हम लोग शुरू से हैं. अग्निवीर योजना के जरिए सेना का मनोबल डाउन हुआ है. कोई क्यों 4 साल की नौकरी करेगा. सब कुछ ठेकेदारी पर नहीं चलेगा. सरकार इस मुद्दे पर गंभीर हो तो अच्छा है.
आगे नीट परीक्षा को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ‘सरकार मान जाए तो अच्छा है नहीं तो दिल्ली में बहुत बड़ा आंदोलन होगा. हम बच्चों के साथ खड़े हैं. किसी भी परीक्षा में कोई भी धोखा नहीं होना चाहिए. केंद्र सरकार के बारे में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह लंगड़ी सरकार है.. कभी भी गिर सकती है. उसके हालात सब लोग जानते हैं कि कैसे सरकार बनाई गई है. 400 पार का नारा दिया था. 250 भी क्रॉस नहीं कर पाए. जनता भाजपा के खिलाफ है. यह पूरा चुनाव जनता ने लड़ा है. अयोध्या इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.’
Tags: Ayodhya, Azad Samaj Party, Azad Samaj Party Kanshi Ram, Chandrashekhar AzadFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 15:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed