RJD विधायक के भाई ने दफ्तर में घुसकर खनन इंस्पेक्टर को मारने की दी धमकी केस दर्ज
RJD विधायक के भाई ने दफ्तर में घुसकर खनन इंस्पेक्टर को मारने की दी धमकी केस दर्ज
Bihar News: सत्ताधारी आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के गुर्गों के द्वारा पटना के खनन विभाग के दफ्तर में घुसकर माइनिंग इंस्पेक्टर को सगुना मोड़ पर बीच सड़क पर गाड़ी से कुचल कर मार डालने की धमकी दी है. इस घटना को लेकर दफ्तर में दहशत का माहौल है. इसको लेकर पटना के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
पटना. बिहार में खनन माफिया (Mining Mafia) बेखौफ हैं, उनके मन में कानून और पुलिस का डर नहीं रह गया है. सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव (RJD MLA Ritlal Yadav) के गुर्गों के द्वारा पटना के खनन विभाग के दफ्तर (Mining Department Patna Office) में घुसकर माइनिंग इंस्पेक्टर को धमकाने का मामला सामने आया है. विधायक रीतलाल यादव के गुर्गों ने इंस्पेक्टर को सगुना मोड़ पर बीच सड़क पर गाड़ी से कुचल कर मार डालने की धमकी दी है. इस घटना को लेकर दफ्तर में दहशत का माहौल है. इसको लेकर पटना के कोतवाली थाना में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को संतोष कुमार सिंह नाम का एक व्यक्ति अपने सात-आठ साथियों के साथ खनन कार्यालय में घुस आया और खनन इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह की तलाश करने लगा. उस वक्त इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ऑफिस में मौजूद नहीं थे. आरजेडी विधायक के गुर्गों ने हेड क्लर्क अरूण कुमार को पकड़ लिया और सरकारी दफ्तर में अभ्रदता और गाली-गलौज शुरू कर दी.
खनन विभाग के हेड क्लर्क अरूण कुमार के मुताबिक सात-आठ लोगों के साथ दफ्तर में धड़धड़ाते हुए घुस आया संतोष कुमार अपने आप को दानापुर के आरजेडी विधायक रीतलाल यादव का भाई बता रहा था. वो बार-बार कह रहा था कि खनन इंस्पेक्टर की औकात कैसे हो गयी कि उसने मेरी गाड़ी पकड़ ली. दरअसल मंगलवार की ही सुबह खनन विभाग के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने दानापुर के पास संतोष कुमार का बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक पकड़ा था. उन्होंने ट्रक पर चार लाख रूपये का फाइन लगाया गया था.
घटना को लेकर खनन विभाग में रोष है. विभाग के द्वारा पटना पुलिस के समक्ष (सामने) प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही इसकी सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गयी है. पुलिस ने अभी तक इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.
RJD ने आरोपी संतोष के विधायक रीतलाल यादव का भाई होने से किया इनकार
वहीं, इस पर आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि एफआईआर में जिस संतोष सिंह का जिक्र है, वो दानापुर के विधायक रीतलाल यादव का भाई नहीं है. यह सब उन्हें जान-बूझकर बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Crime In Bihar, PATNA NEWS, RJD leader, Sand mafiaFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 18:58 IST