BPSC Result: 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर
BPSC Result: 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर
BPSC Result: वैशाली के सुधीर कुमार 66वीं संयुक्त परीक्षा के टॉपर बने हैं. अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेकेंड टॉपर घोषित हुए हैं. थर्ड टॉपर के रूप में मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा का नाम आया है. पूर्वी चंपारण के सदानंद कुमार ने चौथे टॉपर की जगह अपने लिए सुरक्षित की है. पटना के विनय कुमार रंजन पांचवें टॉपर के रूप में चुने गए जबकि छठे टॉपर के लिए औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव का नाम सामने आया.
हाइलाइट्सबीपीएससी की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 685 उम्मीदवार ने सफलता पाई है. 685 कैंडिडेट में डीएसपी के लिए 34 का चयन हुआ, जबकि जिला समादेष्टा के लिए 2 का.
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बुधवार को 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परीक्षाफल जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 685 उम्मीदवार ने सफलता पाई है. कुल 689 रिक्तियों के सामने 685 कैंडिडेटों का चयन अंतिम रूप से हुआ है.
वैशाली के सुधीर कुमार 66वीं संयुक्त परीक्षा के टॉपर बने हैं. अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेकेंड टॉपर घोषित हुए हैं. थर्ड टॉपर के रूप में मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा का नाम आया है. पूर्वी चंपारण के सदानंद कुमार ने चौथे टॉपर की जगह अपने लिए सुरक्षित की है. पटना के विनय कुमार रंजन पांचवें टॉपर के रूप में चुने गए जबकि छठे टॉपर के लिए औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव का नाम सामने आया.
बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कामयाब हुए 685 कैंडिडेट में डीएसपी के लिए 34 का चयन हुआ, जबकि जिला समादेष्टा के लिए 2 कैंडिडेट चयनित हुए. काराधीक्षक के लिए 3 का, राज्य कर सहायक आयुक्त के लिए 11 का, अवर निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर 2 कैंडिडेट का, नियोजन पदाधिकारी के रूप में 5 का, इंख पदाधिकारी के लिए 3 का, बिहार प्रोवेशन पदाधिकारी पद पर 19 कैंडिडेट का चयन हुआ है.
इसी तरह जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी के पद के लिए 2, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर 30, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में 15, आपूर्ति निरीक्षक के लिए 155, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रूप में 50, राजस्व अधिकारी के लिए 66, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पद पर 161 और ग्रामीण विकास पदाधिकारी के रूप में 127 कैंडिडेट चुने गए.
बता दें कि 13 अप्रैल को बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम आया था, जिसमें कुल 1828 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, BPSC, Exam resultFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 22:24 IST